Thursday, June 30, 2016

ईद का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग -डी.एम.

 
सुलतानपुर,,,, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने कहा कि जनपद में आगामी ईद का पर्व सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होने  कहा कि बैठक में प्राप्त सुझावों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जिलाधिकारी  कोतवाली नगर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 
जिलाधिकारी ने सभी को ईद के पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होनें उपस्थित स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों , पीस कमेटी के सदस्यों / नागरिकों का आवाहन् किया कि यदि कहीं से किसी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाने की कोशिश हो रही हो तो उसे जिला प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लायें। उन्होनें कहा कि आसामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस की निगाह है। 
जिलाधिकारी ने नगर पालिका तथा विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि वे ईद के पर्व पर समुचित सफाई ,पेयजल की आपूर्ति तथा विजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें। 
पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि आगामी ईद के पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किये गये हैं। यदि कोई आसामाजिक तत्व शांति व्यवस्था में वाधा उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा। पीस कमेटी की बैठक को अपर जिलाधिकारी(प्रशा.) कृष्ण लाल तिवारी,अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी,पीस कमेटी के सदस्य व सम्बन्धित उपस्थित थे। 


No comments: