सुल्तानपुर जिले में आज जिले का हाल जानने के लिए दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन के प्रमुख सचिव हेमंत राव कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में की अधिकारियो के साथ अहम बैठक। प्रगति कार्यो का लिया जायजाएप्रगति कार्यो में मिली खामियों पर अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार। बैठक के तुरंत बाद पहुंचे कृषि भवन और एक नजदीकी गांव का जायजा लेने पहुंचेंगे।
सुल्तानपुर जिले में आज दो दिवसीय दौरे पर आये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन के प्रमुख सचिव हेमंत राव ने पहले दिन पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि समाजवादी योजनाओं को गिनाया और कहा कि पिछले वर्ष में समाजवादी पेंशन योजना के तहत सभी लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो गई थी वर्ष अभी इसका सत्यापन चल रहा है और वही स्वास्थ डिलीवरी मामले पर कहाकि उसे अधिक से अधिक किया जाय और कुपोषण मामले पर अधिकारी विशेष ध्यान दे इससे सम्बन्धित सभी अधिकारी जाए और सारी जानकारी प्राप्त करे उसे मुख्यालय पहुंचकर सीएमओ को सारी जानकारी देद्यऔर वही जहां सड़कों पर भी चर्चा की गई सभी योजनाओं को दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगाद्य वही किसी भी योजना में धनराशि की कमी नहीं होने पाएगी द्य वही प्रमुख सचिव ने एक अहम बात यह कहकि जुलाई महीने में 50 हज़ार पेड़ लगाए जाएंगेद्य सचिव का कहना हैकि बिजली सप्लाई पिछले वर्ष से ज्यादा इस वर्ष है 40 प्रतिशति बिजली ज्यादा मिल रही है द्य लेकिन वही बिजली के ट्रांसफार्मर की कमी भी मान रहे वही बिजली ज्यादा मिलने की बात कहीद्य वही सुधार आने की भी बात कह रहे है

No comments:
Post a Comment