Monday, June 27, 2016

विधायक अनूप संडा के अथक प्रयासों से मिली शफलता

जिला सुल्तानपुर के सपा विधायक अनूप संडा के साढ़े चार वर्षो के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं लोक निर्माण मंत्री द्वारा विधानसभा 188 में नवनिर्माण एवं दुरस्तीकरण हेतु लगभग 75 किमी की 53 सड़को का 20 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मार्ग का हुआ शिलान्यासए बतौर मुख्य अतिथि सुल्तानपुर विधायक अनूप संडा ने कहा बाकी बचे हुये विकास कार्यो के लिये निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में शामिल रवीन्द्र तिवारीएविकास चौरसिया समेत सैकड़ो सपाई आदि मौजूद रहे। 

सुल्तानपुर विधायक अनूप संडा ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं लोक निर्माण मंत्री द्वारा साढ़े चार वर्षो के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं लोक निर्माण मंत्री द्वारा विधानसभा 188 लगभग 75 किमी की सड़कों के नवनिर्माण एवं दुरस्तीकरण हेतु 20 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 53 मार्ग का किया शिलान्यास। जिसमे 2012.16 में नवनिर्माण दुरस्तीकरण और नवनिर्माण किया गया शिलान्यास। जिसमे 53 सड़कों का किया गया शिलान्यास जो कि इस प्रकार है ऋ29 नई सड़केए14 मरम्मत और 7 नवनिर्माण के साथ साथ लोक निर्माण की भी सड़के है शामिल  

No comments: