Monday, June 6, 2016

बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार अधिकारियों का वेतन वाधित


प्रभारी जिलाधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि विकास कार्यों का शतप्रतिशत लक्ष्य समय से पूर्ण किया जाय। उन्होनें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुये कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अनुपस्थित रहने तथा प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर चार अधिकारियों का स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के आदेश दिये। प्रभारी जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। 
प्रभारी जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशाषी अभियन्ता आर.ई.एस.,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका , उपनिदेशक कृषि तथा जिला कृषि अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगते हुये एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिये। प्रभारी जिलाधिकारी ने फोरलेन की प्रगति समीक्षा में पाया कि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा मई माह में कार्य पूर्ण होने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ। उन्होनें उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2014-15 के 6 गांव अभी तक संतृप्त नहीं हुये हैं। उन्होनें विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे 15 दिवस के अन्दर लोहिया ग्रामों को संतृप्त करें। उन्होनें कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार 72 घण्टे में खराब ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने का जो निर्देश है उसका सही ढंग से अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होनें शासन के निर्देशां का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिये। प्रभारी जिलाधिकारी ने ऑगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति शून्य पाये जाने को गम्भीरता से लेते हुये अधिशाषी अभियन्ता आर.ई.एस. का एक दिन का वेतन रोकने हेतु डी.एम. अमेठी को पत्र भिजवाने के निर्देश दिये। प्रभारी जिलाधिकारी ने डॉ.लोहिया समग्र ग्रामों की प्रगति समीक्षा में पाया कि 2015-16 के 6 ग्राम अभी तक संतृप्त नहीं है। उन्होनें जून माह में अवशेष सभी 6 ग्रामों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के निर्देश दिये। महिला अस्पताल में निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर प्रभारी जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के एम.डी. को पत्र भिजवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार मॉडल स्कूल टिकरी पन्ना का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्था पैकफेड को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। 
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि डॉ.राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम की वर्ष 2016 -17 की कार्य योजना सभी विभागों की प्राप्त हो गयी है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने मनरेगा की समीक्षा में पाया कि जिले के 6 विकास खण्डों की प्रगति खराब होने के कारण मासिक लक्ष्य की पूर्ति औसत से कम है। उन्होनें खराब प्रगति वाले अखण्डनगर ,दोस्तपुर, कुड़वार, कूरेभार, जयसिंहपुर तथा करौंदीकलां के खण्ड विकास अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। प्रभारी जिलाधिकारी ने समाजवादी पेंशन, विधवा पेंशन ,विकलांग पेंशन तथा जॉब कार्ड धारकों को कैम्प लगाकर आधार कार्ड से लिंक कराने के निर्देश दिये। 




No comments: