Monday, June 6, 2016

आगामी रमजान माह के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक संपन्न, अधिकारियों को मिले निर्देश



अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) कृष्ण लाल तिवारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी रमजान माह में नगरीय क्षेत्र में समुचित सफाई ,पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होनें कहा कि नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों के आस-पास समुचित सफाई करायी जाय। अपर जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में आगामी रमजान माह के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 
अपर जिलाधिकारी ने ई.ओ. नगर पालिका को निर्देशित किया कि वे रमजान माह में नगर क्षेत्र में समुचित सफाई सुनिश्चित करायें तथा सफाई नायकों की जिम्मेदारी तय करें कि समुचित सफाई न पाये जाने पर उनके विरूद्ध कडी़ कार्यवाही होगी। उन्होनें कहा कि ई.ओ. स्वयं सफाई की रेण्डम जांच करें। उन्होनें कहा कि मस्जिदों के आस पास समुचित सफाई सुनिश्चित की जाय। उन्होनें कहा कि नगर क्षेत्र में समुचित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ए.डी.एम. ने विद्युत विभाग के अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि रमजान माह में विद्युत कटौती न करने हेतु पत्र उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। वे इस दिशा में सम्पर्क कर जिले को रमजान माह में विद्युत कटौती से मुक्त करायें। उन्होनें कहा कि जब तक विद्युत कटौती मुक्त नहीं होती है तब तक विद्युत रोस्टर में सुधार किया जाय ताकि रमजान माह में कोई असुविधा न हो।  ए.डी.एम. ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराने के निर्देश दिये। 
अपर जिलाधिकारी ने डी.पी.आर.ओ. को निर्देशित किया कि वे ए.डी.ओ.पंचायत को जिम्मेदारी सौपें कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों के आस पास सफाई कर्मियों के माध्यम सफाई कार्य करायें। 
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि जैसा पिछले रमजान माह में सुरक्षा  व्यवस्था की गयी थी आगामी रमजान माह में बेहतर पुलिस प्रबन्ध की व्यवस्था करने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में डी.डी.सी. बाबूलाल, उपजिलाधिकारी सदर रतिभान वर्मा कादीपुर, राम अभिलाख , उपजिलाधिकारी लम्भुआ दिनेश गुप्ता तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों/समितियों के सदस्यगण उपस्थित थे। 

No comments: