Friday, June 3, 2016

सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक ने किया डबल मर्डर का खुलासा

 
जनपद सुल्तानपुर में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने किया डबल मर्डर का खुलासा। दो अपराधी हिरासत में पांच की तलाश में जुटी पुलिस।  मामला जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के कोइरीपुर से था जुड़ा। बीते ३१ मई को घर में घुस कर रंगदारी वसूलने में की गई थी दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या।
 सुल्तानपुर में ३१ मई को चांदा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर इलाके में दिन दहाड़े हार्डवेयर वयापारी मदन बरनवाल के घर में रंगदारी वसूलने लिए घर में जबरजस्ती घुस कर दो सगे भाइयों व माँ को गोली मार दी थी जिसमे दोनो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के  सम्बन्ध में दो अभियुक्तों की गिरफ़्तारी कर ली गई है। इनके और पांच साथियों की तलाश पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। घटना का कारण पैसे की डिमांड थी। ये लोग वहां आते जाते थेएइन लोगो ने पता किया की मदन सेठ के यहाँ वयापार में पैसे होने की सम्भावना है पैसे लूटने के इरादे से ये लोग वहां गए और पैसे न मिलने की दशा में लोगो ने दो सगे भाइयों और उनकी माँ को गोली मार दी थी जिसमे दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई और माँ स्यामा लखनऊ ट्रामा सेंटर में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ  है।

इस घटना को अंजाम देने में देने में एक मेन प्लानर है और एक स्कूल प्रबंधक के  5 अन्य लोग है घटना करने वालो की पहले भी क्रिमनल हिस्टरी रही है। लूट और मर्डर समेत अन्य मामलो में जेल जा चुके है जो अभियुक्त अभी फरार है उनके लिए गठित टीमे लगा दी गई है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो तमंचे और 4.4 कारतूस बरामद किये गए है और उनके पास से छ हज़ार रुपये रिकबरी हुई है।

No comments: