जनपद सुल्तानपुर में बीबीगंज ग्रामसभा में बी.डी.ओ. दुबेपुर ने फीता काटकर किया मनरेगा के तालाब का उद्यघाटन। ३ और ग्रामसभाओ में होगा तालाब सौन्दरीकरण का कार्य शुरू। बताया मुख्यमंत्री जल बचाओ योजना के तहत तालाबों की कराई जा रही है खुदाई।
बी. डी. ओ. ने बताया कि बीबीगंज ग्रामसभा को लेकर ४ और ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री जल बचाओ योजना के तहत तालाबो का खुदाई कार्य कराया जा रहा है जिससे जल संरक्षण हो और हमारा जो ग्राउंड वाटर है वो अच्छा हो । केंद्र सरकार की मनरेगा योजना के तहत जो सर्वोच्च टॉप योजना है वो तालाबो की खुदाई करवाना हैं तालाबों की खुदवाई करवाने से पानी का संरक्षण तो होता ही है और साथ में अतिक्रमिक तालाब भी इससे मुक्त हो जाते हैं,
बी. डी. ओ. ने अपने विकास खण्ड में खुद जाकर ४ तालाबों की खुदाई प्रारम्भ करवाने की बात कही है। बताया की पंचायती राज हमसे अलग होना चाहता है इसलिए हम २ घंटे अधिक कार्य कर रहे हैं। हमारे हर टी. ए. रोजगार सेवक हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जिससे सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके।

No comments:
Post a Comment