Sunday, June 12, 2016

ग्राम्य विकास महकमों ने खोला मोर्चा : सौंपा ज्ञापन

 
जनपद सुल्तानपुर खंड विकास स्तर पर विभाग वाद पनपने न पाए इसके लिए ग्राम्य विकास व इससे जुड़े महकमों ने खोला मोर्चा। आज विभागीय अधिकारीण्कर्मचारी ने ब्लाक व जिला कार्यालयों में आंशिक हड़ताल की। सड़क पर प्रदर्शन किया और पंचायत कर्मियों को बीडीओ के नियंत्रण में बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री को एडीएम द्वारा ज्ञापन सौंपा। 

बलाकों में खंड विकास अधिकारी की निगरानी में काम करने वाले पंचायतीराज कर्मी अब अलग होना चाहते हैं। ऐसे में उनका नियंत्रण पंचायतीराज कर्मियों के ऊपर से हटाया जाना चाहिए। इसके लिए जहां पंचायतीराज महकमे के अधिकारीण्कर्मचारी लामबंद हैंएवहीं ग्राम्य विकास महापरिषद के बैनर तले ग्राम्य विकास महकमे व उससे संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी आंदोलन की राह पर आ गए हैं। आज संगठन अध्यक्ष आरबी यादव की अगुआई में एडीएम प्रशासन के के तिवारी को ज्ञापन सौंपा। जहा इस मौके पर फोटो खिंचाने पीडी फूलचंद्र जायसवालएडीडीओ हरिशंकर सिहएउपायुक्त एसके तिवारीएडीसी वीबी सिहएभानु प्रताप श्रीवास्तवए नवीन कुमार मिश्रएबृजेंद्र कुमार त्रिपाठीए सत्येंद्र सिहएशिवशंकर दूबेएबाबूलालएचंद्रभूषण तिवारी जैसे अधिकारी पहुंचे।

No comments: