सुलतानपुर/ प्रभारी जिलाधिकारी राम यज्ञ मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय प्रेस स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं जनपद के पत्रकारों का सम्बन्ध सौहार्दपूर्ण है। भविष्य में भी इसी प्रकार के सौहार्द बनाये रखने की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में पत्रकार उत्पीड़न का कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं है। यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो उस पर प्राथमिकता पर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने भी स्वीकार किया कि वर्तमान में जनपद के पत्रकारों का पुलिस विभाग को पूर्ण सहयोग मिल रहा है। बैठक में समिति के पत्रकार सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन एवं पत्रकारों का सम्बन्ध सौहार्दपूर्ण है। पत्रकारों को जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। वर्तमान में जनपद में पत्रकार उत्पीड़न का कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है। पत्रकार सदस्यों ने कहा कि स्थानीय सूचना विभाग का पूर्ण सहयोग पत्रकारों को मिल रहा है। सभी प्रमुख कार्यक्रमों एवं बैठकों आदि के सम्बन्ध में सूचना विभाग द्वारा समय से ई-मेल के माध्यम से प्रिण्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया को समाचार प्राप्त हो रहे है।
प्रारम्भ में जिला सूचना अधिकारी/संयोजक सदस्य आर0बी0सिंह ने पत्रकार सदस्यों का परिचय कराया तथा अन्त में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि वर्तमान में जनपद के पत्रकारों का जो सहयोग जिला प्रशासन एवं सूचना विभाग को मिल रहा है भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा। बैठक में प्रेस स्थायी समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय स्वरूप के जिला संवाददाता श्री सतीश तिवारी, दैनिक स्वतंत्र चेतना के जिला संवाददाता एवं सदस्य श्री सतीश पाण्डेय, दैनिक आदर्श ज्योति के संवाददाता एवं सदस्य श्री सतीश कुमार मिश्र एवं ग्रामीण पत्रकार एसोशिऐशन के जिला अध्यक्ष एवं विशेष आमंत्री सदस्य श्री आर0ए0कोविद ने बहुमूल्य सुझाव दिये।
प्रभारी जिलाधिकारी/सी0डी0ओ0 राम यज्ञ मिश्र ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है तथा बच्चों के स्वास्थ्य से जुडा है। इस कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अभियान में कोई भी लक्षित बच्चा पोलियों ड्राप पीने से वंचित न रहे। प्रभारी जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में आगामी 29 मई से संचालित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा में पाया कि पिछले अभियान में बूथ कवरेज का जिले का औसत 44 प्रतिशत रहा। लेकिन पिछले अभियान में 7 ब्लाकों का औसत जिले के औसत से भी कम रहा। इन सभी सातों प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि वे अपने कार्य में सुधार लायें और आगामी अभियान में कम से 60 प्रतिशत बूथ कवरेज सुनिश्चित करें। जिन ब्लाकों का औसत कम रहा वे है लम्भुआ, धनपतगंज, दूबेपुर, कूरेभार, बल्दीराय, भदैंया एवं अरबन है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ईट भठ्ठो के श्रमिकों के शून्य से पॉच वर्ष तक के बच्चों का नाम माइक्रोप्लान में सम्मिलित करें और सुनिश्चित करें कि शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाय। प्रभारी जिलाधिकारी ने न्यूबार्न कवरेज पर विशेष बल देते हुए समीक्षा में पाया कि पिछले अभियान में जयसिंहपुर का कार्य अच्छा रहा है। न्यूबार्न कवरेज में भी दूबेपुर, भदैंया, कुड़वार, बल्दीराय, अखण्डनगर, कादीपुर, लम्भुआ, अरबन, दोस्तपुर, कूरेभार की प्रगति शत-प्रतिशत न पाये जाने पर इन सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को भी चेतावनी दी गयी। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि फाल्स पी की रिर्पोटिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने समय से वैकसीन की उपलब्धता, प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत उपस्थिति, कोल्ड चेन पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर आगामी 8 जून से 7 जुलाई तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बाल स्वास्थ्य पोषण माह के सफल क्रियान्वयन हेतु माइक्रोप्लान बना लें और डयूलिस्ट तैयार कर लें।
बैठक का संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0के0बी0सिंह तथा एस0एम0ओ0 डा0 बी0दास ने किया। बैठक में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी व सम्बन्धित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment