
सुल्तानपुर...दो साल मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने सुल्तानपुर पहुँचे सांसद वरुण गाँधी ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उड़ाया मजाकएसाढ़े तीन मिनट में निपटाया कार्यक्रम और तो और वितरण होने थे 51 गैस कनेक्सन सांसद जी ने बताया 5 कनेक्सन
सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ विधानसभा के बैतिकला गांव में इन्डेन गैस के सौजन्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 51 नए कनेक्शनधारको को वितरण करने के कार्यक्रम में सुबह से हजारो की संख्या में ग्रामीण व् भाजपा समर्थक सांसद का इन्तजार कर रहे थेए सांसद जी 2बजकर33 मिनट पर पहुचे और 2बजकर 36ण्5 सेकेण्ड पर वरुण गाँधी महज साढ़े तीन मिनट में ही जब रुक्सत होने लगे तो कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ अवाक् रह गई।लंबे अरसे बाद क्षेत्रवासियों को अपने सांसद से मुलाकात करने की बड़ी ललक थी
सांसद जी का 3ण्30 मिनट में स्वागत हुआ माल्यार्पण हुआ मान्यवर सांसद जी ने भाषण भी गलत सही दे डाले और गैस कनेक्सन भी वितरण कर दिए।
No comments:
Post a Comment