Monday, May 30, 2016

नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय का लोकार्पण

   
सुलतानपुर / प्रभारी जिलाधिकारी राम यज्ञ मिश्र तथा विधायक इसौली अबरार अहमद ने आज जनपद के बल्दीराय ब्लाक अर्न्तगत 3 करोड़ 79 लाख 75 हजार की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय का लोकार्पण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इसौली अबरार अहमद ने कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जनता को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होगीं। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी से अपेक्षा की कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय में सभी आवश्यक स्टाफ की तैनाती यथाशीद्य्र करायें तथा स्वास्थ्य केन्द्र में जनता की सुविधा हेतु निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता एवं जांच की व्यवस्था निःशुल्क कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार जनता को अधिक से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु दृढ़ संकल्प है। सरकार ने जनता के लिये निःशुल्क दवाओं एवं सभी जांच की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करायी है। उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य के साथ-साथ जनता के कल्याण हेतु अनेक कल्याणकारी कदम एवं विकास योजनाएं संचालित की है। उन्होनें सभी सम्बन्धित से अपेक्षा की कि वे पात्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। 
लोकार्पण अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने विधायक इसौली के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके प्रयास से इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी से अपेक्षा की कि वे इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होनें कहा कि वर्तमान में जिले में चिकित्सकों की कमी है। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि वे विधायक जी के माध्यम से स्टाफ के बारे में शासन स्तर पर सूचना उपलब्ध करायें। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं, बच्चों व किशोरियों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रहीं हैं। जिले में एम्बुलेन्स सेवा भी उपलब्ध है। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी से अपेक्षा की कि वे जननी सुरक्षा योजना का लाभ लाभार्थियों को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें स्वास्थ्य कर्मियों तथा समाज सेवा से जुडे़ लोगों से भी अपेक्षा की कि वे गर्भवती महिलाओं के बैंकों में खाता खुलवाने में सहयोग करें जिससे समय से जननी सुरक्षा की धनराशि भेजी जा सके। उन्होनें चिकित्सा विभाग से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.के.बी.सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं तथा स्टाफ के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि बल्दीराय में शीद्य्र ही एक्सरे मशीन की व्यवस्था की जा रही है तथा एक और चिकित्सक की तैनाती भी कर दी गयी है। उन्होनें कहा कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाऐं उपलब्ध है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नफीस खान ने किया। इस अवसर पर बृजेश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रारम्भ में सी.एन.डी.एस के प्रोजेक्ट मैनेजर आर.पी.सिंह ने सभी का स्वागत करते हुये निर्माण कार्यों की जानकारी दी। 

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती जानकी पाल पहली जून को सुलतानपुर आयेंगी तथा पूर्वान्ह 11 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में पीड़ित महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनेगी तथा अब तक किये गये प्रयासों की समीक्षा करेंगी। 

 राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर सुलतानपुर में न्यू हालैण्ड ट्रैक्टर ग्रेटर नोयडा, मैकेनिकल व्यवसाय जैसे फिटर,टर्नर,मशीनिष्ट,मैकेनिक मोटर व्हीकिल,मैकेनिक डीजल,ट्रैक्टर मैकेनिक एवं पेन्टर में आई.टी.आई. उत्तीर्ण 18 से 23 वर्ष आयु के प्रशिक्षार्थीयों के अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग हेतु चयन करने के लिये 2 जून, 2016 को एक कैम्पस आयोजित कर रही है।
उक्त जानकारी देते हुये आई.टी.आई के एच.एन.शुक्ला ने कहा कि चयन प्रक्रिया में योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रातः 9 बजे उपस्थित होकर लाभ उठायें।



No comments: