Monday, May 30, 2016

लक्षित शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का आवाह्न ।


सुलतानपुर / प्रभारी जिलाधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने    जिला  महिला चिकित्सालय में स्थापित पोलियो बूथ पर नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। 
प्रभारी जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान से जुड़े समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों एवं  स्वयंसेवी संगठनों का आवाहन् किया कि  शून्य से पांच वर्ष तक लक्षित शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान को सफल बनायें। उन्होनें कहा कि पल्स पोलियो अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है । इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन सायं समीक्षा करें और समीक्षा रिर्पोट उपलब्ध करायें। जिससे कार्यों में सुधार लाया जा सके। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.के.बी.सिंह  ने  भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया । उन्होने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में शून्य से पांच वर्ष आयु के 383411 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य है। उन्होनें बताया कि जनपद में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने हेतु नगर क्षेत्र सुलतानपुर में 56 पोलियो बूथ एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1022 पोलियो बूथ बनाये गये है। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं अनुश्रवण हेतु 233 टीम सुपरवाइजर, 47 चिकित्साधिकारी एवं डब्लू.एच.ओ. के 10 ब्लाक मानीटर तैनात किये गये हैं। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु समस्त उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को भी अनुश्रवण की जिम्मेदारी सौपी गयी है। उन्होनें जनसामान्य से अनुरोध किया है कि वे अभियान को सफल बनानें में अपना सहयोग दें। 



No comments: