सुलतानपुर जनपद के कोथरा कलाए फिर डकाहीए अभिया खुर्दए कुबेर शाह पट्टी और अब भदैंया में फोरलेन मुआवजे में गड़बड़ी को लेकर इन गांवों के किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। वजह है कि बगल के गांवों की तुलना में इन्हें मुआवजा काफी कम मिल रहा है। आरोप है कि मुआवजा निर्धारित करने में शामिल कर्मचारी .अफसरों की मिलीभगत से ही किसानों का हक मारा जा रहा है। आक्रोश का अंदाजा सिर्फ इसी से लगाया जा सकता है कि इन गांवों के किसानों ने या तो मुआवजा लेने से इंकार कर दिया या फिर निर्माण रोक दिया। रविवार को भदैंया गांव के किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। मौके पर रहे जिला प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही आंदोलन की रणनीति तय की। तहसील के दर्जनों गांवों से होकर केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना लखनऊ . वाराणसी फोरलेन प्रस्तावित है। ज्यादातर गांवों में मुआवजे की मिली रकम ने किसानों को उत्साहित कर दिया है। इसके बावजूद तहसील के कोथरा कलाए फिर डकाहीएअभिया खुर्दए कुबेरशाहपट्टीए भदैंया गांवों में किसानों को मिल रहा मुआवजा बगल के गांवों की तुलना में काफी कम है। जिसमें जनकएचन्द्र भूषण पांडेयएजगदीश मिश्रए प्रेम चन्द्र गुप्ताए देवराज पांडेयए नन्दलालए राकेश कुमार एराम जनक मिश्र हेमंत कुमार मिश्र ए जमुना प्रसाद एहीरावती आदि मौजूद रहे। रहे जिला अधिकारी प्रभारी एडीएम कृष्ण कुमार तिवारी को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि बगल वाले गांव में ही मुआवजा ज्यादा दिया गया है। इससे किसानो का आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों ने कहा कि उन्हें निर्धारित नियमानुसार सर्किल रेट या सर्वाधिक बैनामा दर में जो अधिक हो का चार गुना मिलना चाहिये। एडीएम कृष्ण कुमार तिवारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द ही मामले का निस्तारण कराया जायेगा। यदि नहीं होगा तो आप लोग जिलाधिकारी के आने के बाद नहीं तो आप लोगो को हाई कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा । उन्होंने प्रभारीजिलाधिकारी से भी किसानों की समस्या बतायी। उधर किसानो ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो हो रहे फोरलेन सड़क निर्माण को रोकने का काम करेंगे और सड़क निर्माण को नहीं होने देंगे ।

No comments:
Post a Comment