Tuesday, May 31, 2016

एसडीएम सदर रतिभान वर्मा की दबंगई ,कराई लाठी चार्ज



  सुलतानपुर जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम सदर कार्यालय के बाहर देर सायंकाल बवाल हो गया। दूबेपुर ब्लॉक के हरखी दौलतपुर में कोटा चयन को लेकर हुई खुली बैठक में प्रशासनिक अमला पर धांधली का विरोध करने पहुंचे ग्रामीण । एसडीएम के न मिलने पर गुस्साए लोगों ने उनके कार्यालय में ताला जड़ दिया। इधर हंगामा चल ही रहा था तभी भाजपा जिलाध्यक्ष को एक कार्यकर्ता धरनास्थल पर लेकर पहुंच गया। इसी बीच नगर सीओ और एसडीएम सदर आ पहुंचे। माहौल देख उनका पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया। मौके पर खड़ी पुलिस को इशारा मिलते ही पुलिस ने लाठिया भांजना शुरू कर दिया। जिसको जिधर जगह मिली वो उधर ही भाग पड़ा। पांच मिनट में ही पूरा परिसर में समसान सा सन्नाटा पसर गया। 

दूबेपुर  ब्लॉक के हरखी दौलतपुर गांव में कल सोमवार को उचित दर विक्रेता की दुकान के चयन की खुली बैठक बुलाई गई थी। बैठक में दो पक्ष आमने.सामने थे। दुर्गेश पांडेय व रईस अहमद के पक्ष में मतदान हुआ। वही ग्रामीणों का आरोप है कि रईस को सबसे कम वोट मिलेए दुर्गेश को अत्यधिक वोट मिले। लेकिन प्रशासनिक मदद से रईस अहमद को चयनित घोषित कर दिया गया। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में सीधे शहर स्थित एसडीएम् कलेक्ट्रेट आ पहुंचे। जिलाधिकारी के न मिलने पर एसडीएम सदर के कार्यालय के बाहर जाकर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच भाजपा के एक नेता के साथ चलने वाले भगवा बिग्रेड का एक कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे। देखते ही देखते माहौल गरम हो गया। अधिकारी के न मिलने पर नाराज लोगों ने एसडीएम दफ्तर में ताला जड़ दिया। कहा जाता है कि इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिह छंगू को शिवशंकर तिवारी जाकर अपने साथ धरनास्थल पर ले आया। छंगू ने ताला जड़ा देखा तो कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। तभी इसी बीच एसडीएम रतिभान वर्मा और नगर क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार सिह आ धमके। ताला बंद देख पारा सातवे आसमान पर और इशारों ही इशारों में खाकी से हुई निगाहे चार। जब तक प्रदर्शनकारी कुछ समझते उन पर चटा.चट लाठियां चटकने लगी। लोगो की माने तो प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जिला पंचायत सदस्य रामगोपाल यादव को पुलिस ने जमकर पीटा। अशोक यादवए जिलाध्यक्ष छंगू भी इसी चपेट में आ गए। हालांकि बाद में सीओ नवीन सिह ने छंगू को अलग कर दिया।
इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अपने आवास चले गए। बाकी पकड़े गए आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर चली गई। वहां से करीब आधा दर्जन मोटर साइकिल भार वाहन में लदवाकर कोतवाली नगर पहुंचा दी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगु  बताया की हरकी दौलतपुर में कोटे का निस्तारण होना था वोट के माध्यम सेए वहा पर जो कैंडीडेट जीता है उसको न जीता कर जो कैंडीडेट  हारा  है उसको जिता  दिया गया उसी के आक्रोश में यहाँ पूरा जन समुदाय यहाँ एकत्रित हुआ है ये देखने से यही प्रतीत होता है की एस डीण्एमण्सदर रूलिंग पार्टी के दबाव में काम हो रहा है। 
एसडीएम सदर रतिभान वर्मा ने बताया कि दूबेपुर में जो भी हुआएउसकी शिकायत हमको मिली है। फोन पर यह भी बताया गया कि कुछ लोग नाराजगी जताने कार्यालय पर आए हैं। हमने उन्हें कुड़वार से मौके तक पहुंचने की मोहलत मांगी। मगरए कुछ अराजक लोग अपना हाथ यहां दिखा दिए। कार्यालय में ताला जड़ने की सूचना पर मैसेज गूंजाए पुलिस मौके पर पहुंची। हम लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि लाठीचार्ज जैसा कुछ नहीं था। पुलिस को देखकर लोग यूं ही भाग गए। हां रामगोपाल यादव व संजय तिवारी को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।लाठी 

No comments: