Friday, May 27, 2016

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा नलकूप विभाग का निरीक्षण।

सुलतानपुर / प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी  राम यज्ञ मिश्र ने आज नलकूप खण्ड सुलतानपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने कार्यालय कर्मियों के सेवा अभिलेख, उपस्थिति पंजिका , कार्यालय के अभिलेखों का रख रखाव तथा समुचित सफाई आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समुचित सफाई न पाये जाने ,कार्यालय अभिलेख सुव्यवस्थित ढ़ंग से न रखे जाने,अधिकारियों /कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों यथा सेवा पुस्तिका व जी.पी.एफ. पासबुक में अद्यतन अंकन न पाये जाने पर प्रभारी जिलाधिकारी ने सम्बन्धित तीन लिपिकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता को दिये। 

प्रभारी जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता चतुर्थ के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक हरीश कुमार पाण्डेय द्वारा रिकार्ड मेनटेन न करने तथा पुरानी फाईलों को सही ढं़ग से न रखने को गम्भीरता से लेते हुये अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे श्री पाण्डेय को प्रतिकूल प्रविष्टि दें तथा जब तक इनके द्वारा रिकार्ड सही नहीं किया जाता तब तक इनका वेतन आहरित न किया जाय। प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया। यहां पर अधिकारियों के सेवा अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि प्रशासनिक अधिकारी रामाचर्ज यादव द्वारा अधिकारियों के सेवा पुस्तक में 31.12.2014 के बाद उपार्जित अवकाश का अंकन नहीं किया है तथा सेवा पुस्तिका भी अद्यतन नहीं है। इसे गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी रामाचर्ज यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा सेवा अभिलेख अद्यतन किये जाने के बाद ही वेतन देने के निर्देश दिये। 

प्रभारी जिलाधिकारी ने कार्यालय अधिष्ठान का निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि कर्मियों के सेवा पुस्तिका में 2013 के बाद सेवा का सत्यापन सम्बन्धित लिपिक अंकित कुमार द्वारा नहीं किया गया है। इसे गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के साथ रिकार्ड अद्यतन किये जाने तक वेतन रोकने के आदेश दिये। 
प्रभारी जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि हिन्दी सेक्शन में बिजली के तार लटके हुये हैं तथा दीवालों पर पान खाकर थूका गया है। इस कक्ष में रखी हुयी कुर्सियां भी टूटी हुयी हैं। उन्होनें निरीक्षण में पाया कि कार्यालय में जो पत्रावलियां तथा रजिस्टर हैं उसमें पृष्ठ संख्या का अंकन नहीं किया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे कार्यालय की समुचित सफाई करायें तथा विद्युत तारों को ठीक करवायें। उन्होने बाथरूम की समुचित सफाई  के निर्देश दिये। 
प्रभारी जिलाधिकारी ने निरीक्षण में जनशिकायत पंजिका ,तहसील दिवस रजिस्टर का  भी अवलोकन किया। कोई भी शिकायत निस्तारण हेतु लम्बित नहीं पायी गयी। प्रभारी जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि नलकूप विभाग में 4 सहायक अभियन्ता के सापेक्ष 3 सहायक अभियन्ता, 16 अवर अभियन्ता के सापेक्ष 7 अवर अभियन्ता, 30 नलकूप मिस्त्री के सापेक्ष 18 नलकूप मिस्त्री तथा 346 ट्यूवेल आपरेटर के सापेक्ष 240 ट्यूवेल ऑपरेटर कार्यरत है। प्रभारी जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि वर्तमान में संचालित 472 नलकूपों में 450 नलकूप कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में  22 नलकूप खराब हैं जिसमें 8 नलकूप यांत्रिक दोष से 12 नलकूप ट्रांसफार्मर की खराबी तथा 2 नलकूप केबिल व अन्य खराबी के कारण बन्द हैं। प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे विद्युत विभाग के अभियन्ता से सम्पर्क कर विद्युत दोष के कारण बन्द नलकूपों को तत्काल ठीक करायें। इसी प्रकार यांत्रिक दोष से खराब नलकूपों को भी ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने - अपने क्षेत्र के नलकूपों का सघन निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करायें कि सभी नलकूप सही ढं़ग से संचालित हों ताकि किसानों को पानी की कोई असुविधा न हो । प्रभारी जिलाधिकारी ने राजकीय नलकूपों द्वारा भरे गये तालाबों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा कहा कि राजकीय नलकूपों से जिन तालाबों को भरा जाना है यथाशीद्य्र पानी भरवाना सुनिश्चित किया जाय। जिससे सिचाई व जानवरो के पीने के पानी की कोई कठिनाई न हो। 
प्रभारी जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय अधिशाषी अभियन्ता नलकूप अशोक कुमार श्रीवास्तव व सम्बन्धित उपस्थित थे।

   

No comments: