Tuesday, May 24, 2016

जिलाधिकारी ने प्रतियोगी छात्रों के अध्ययन के लिये पुस्कालय का किया उदघाटन


सुलतानपुर 24 मई, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने जिले के प्रतिभावान तथा मेधावी युवाओं के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के हेतु सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जिलाधिकारी ने आज नगर स्थित मेहता पुस्तकालय परिसर में पुलिस अधीक्षक पवन कुमार,विधायक सुलतानपुर अनूप सण्डा,मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र के साथ पुस्तकालय का शुभारम्भ किया।
        जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिये अध्ययनरत युवाओं तथा कोचिंग संस्थानों के निदेशकों , नगर के गणमान्य व्यक्तियों तथा पुस्तकालय के सदस्यगणों को आमंत्रित किया गया था।
        जिलाधिकारी ने जे.ई. मेन्स की प्रतियोगी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले युवा तथा दोनों हाथ से विकलांग शैलेश वर्मा को पुस्तकें तथा मेडल देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं  के लिये जिले में उपलब्ध लगभग 40 हजार रूपये की पुस्तकें इस लाईब्रेरी हेतु खरीद कर रखी गयी है। उन्होनें विभिन्न कोचिंग संस्थानों से निदेशकों का आवाहन् किया कि उनके संस्थान से जो युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल हुये हैं उनका इस पुस्तकालय में विजिट करायें तथा अध्ययनरत छात्रों से उनकी भेंट करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जो अधिकारी अभी हाल में प्रतियोगिताए उत्तीर्ण करके खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी विभागों के अधिकारियों को बीच बीच में इस लाईब्रेरी में भेजेगें ताकि वे अध्ययनरत युवाओं को तैयारियों के बारे में मार्गदर्शन दे सकें।
        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, विधायक सुलतानपुर अनूप सण्डा, मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये तथा कहा कि जिले में इस प्रकार की यह पहली लाईब्रेरी है। आशा है कि युवा इसका पूरा लाभ उठायेगें। अपर जिलाधिकारी (प्रशा.)कृष्ण लाल तिवारी ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इन्द्रासन यादव, मुख्य कोषाधिकारी आर.के.गुप्ता,डी.डी.ओ. हरिशंकर सिंह,पी.डी.पी.सी.जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, एस.डी.एम.सदर रतिभान वर्मा,डॉ.जे.पी.सिंह, रविशंकर एडवोकेट,भानु प्रताप सिंह,दिनेश दूबे,तथा प्रतियोगी छात्र/छात्राऐं उपस्थित थे। इस अवसर पर स्योर सक्सेज कोचिंग , देवा कोचिंग,जीनियस कोचिंग,स्टार इन्स्टीयूट ,कमल कोचिंग आदि के निदेशक/प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने इन कोचिंग संस्थानों के निदेशकों से कहा कि वे जिन प्रतियोगी पुस्तकों की सूची उपलब्ध करायेगें उन्हें भी खरीदकर इस लाईब्रेरी में रखा जायेगा। पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डी.एन.सिंह ने सभी का स्वागत किया।

  

No comments: