Wednesday, May 25, 2016

मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान के सम्बन्ध में ब्लाक स्तरीय जागरूकता गोष्ठी 27 मई से।

सुलतानपुर 25 मई, मुख्य विकास अधिकारी/अतिरिक्त जिला कार्यक्रम  समन्यवक राम यज्ञ मिश्र ने समस्त कार्यक्रम अधिकारी /खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम  है । इसके अन्तर्गत गतवर्ष तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में भी तालाबों का जीर्णोद्धार अधिकाधिक संख्या में कराया जाना है। जिससे जल संरक्षण /जल संचयन को बढ़ावा मिले और मनरेगा अन्तर्गत रोजगार भी मिल सके। जल संरक्षण /जल संचयन के सन्दर्भ में जनजागरूकता अत्यन्त आवश्यक है। इसे दृष्टिगत रखते हुये ब्लाक स्तर पर जन जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन प्रस्तावित है। इन गोष्ठियों में समस्त ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, मां. विधायक एवं मां. सदस्य विधान परिषद को आमंत्रित किया जाय और महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुये सभी फील्ड स्तरीय अधिकारी /कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा न्यूनतम् एक तालाब को अंगीकरण /गोंद लिया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 27 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से अखण्डनगर,बल्दीराय,भदैंया,धनपतगंज, 28 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से दोस्तपुर, कादीपुर, करौंदीकलां, कूरेभार, 30 मई को लम्भुआ, मोतिगरपुर, पी.पी.कमैचा एवं 31 मई को दूबेपुर,कुड़वार व जयसिंहपुर ब्लाक मुख्यालय सभागार में जनजागरूकता गोष्ठियां आयोजित की गयी हैं। उन्होनें उपायुक्त श्रम रोजगार  को गोष्ठियों के अनुश्रवण के निर्देश दिये हैं।

No comments: