Showing posts with label virksharopan. Show all posts
Showing posts with label virksharopan. Show all posts

Tuesday, July 12, 2016

एक ही दिन में 7 लाख 30 हजार 528 पौध रोपित का लक्ष्य पूर्ण : डी.एम.

सुलतानपुर / जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के ग्रीन यूपी क्लीन यूपी योजानान्र्तगत जनपद में एक ही दिन में  7 लाख 30 हजार 528 पौध रोपण अभियान का दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत कमौलिया ग्राम में शारदा नहर के किनारे पौध रोपित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती जानकी पाल ,मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र , सपा. जिलाध्यक्ष प्रो.राम सहाय यादव,सी.एम.ओ डाॅ.के.बी.सिंह, डी.एफ.ओ. के.सी.बाजपेयी, आदि ने वृक्षारोपण किया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 7 लाख 30 हजार 528 पौध रोपित करने हेतु कुल 115 स्थल चिन्हित किये गये थे। उन्होनें बताया कि कमौलिया ग्राम में 3 हजार 125 पौध रोपित करने का लक्ष्य है। उन्होने बताया कि पौधों के संरक्षण की व्यवस्था की गयी है। उन्होनें नागरिकेां से अनुरोध किया कि वे पौधों को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग दें। उन्होनें कहा कि बच्चों द्वारा जो पौध रोपित किये गये हैं। वे उसे गोद लेकर सुरक्षित रखने में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर मदरसा इस्लामिया नरहर व वारसिया इस्लामिया के छात्र छात्राऐं उपस्थित थे। इन बच्चों द्वारा भी पौध रोपित किया गया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान में 5 तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट तथा खण्ड विकास अधिकारियों को सेक्टर आॅफीसर नामित किया गया था। जिन्होनें अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।