Showing posts with label bhajpa kotwaali. Show all posts
Showing posts with label bhajpa kotwaali. Show all posts

Saturday, July 16, 2016

भाजपाइयों ने बोला हल्ला : सौंपा ज्ञापन

दो दिनों में चार थानों की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा चुके भाजपाइयों ने नगर कोतवालीए दोस्तपुर व चांदा थाने पर हल्ला बोला। हत्याए लूटए उत्पीड़न समेत आपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए अफसरों की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाया। साथ ही अखिलेश सरकार को निकम्मी बताते हुए सत्ता छोड़ने की नसीहत भी दी। नगर में जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अगुआई में भाजपाई एकजुट हुए। पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल के संयोजन व नगर अध्यक्ष बिन्नू पांडेय की अध्यक्षता में नारेबाजी कीएबारी.बारी से नेताओं ने माइक पर राज्य सरकार को खूब कोसा। जिलाध्यक्ष छंगू ने जिले की अपराधिक घटनाओं को अंगुलियों पर गिनाते हुए अफसरों से पूछा कितनी घटनाओं का खुलासा किया गयाघ् वारदातें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। अपराधी बेलगाम हैं। इसके प्रति जिम्मेदार कौन हैघ् हालांकि उनके सवालों का जवाब मौके पर नहीं मिलाएपर घटनाओं का लिखित जिक्र कोतवाली प्रभारी को सौंपकर जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करने का प्रयास किया गया। डॉण्एमपी सिंहए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडेयए पूर्व विधायक सूर्यभान सिंहए चंद्रभद्र सिंहए कृपा शंकर मिश्राए ज्ञान प्रकाश जायसवालए अजय जायसवालए भावना सिंहए रेखा निषादए उपमा शर्माए किरन मिश्राए सुशीला सोनीए डॉण्महिमा शंकर द्विवेदीए विजय सिंह रघुवंशीए आदि नेताओं ने अपने संबोधन में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उधरए मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर कमैचा रमापति मौर्या के संयोजन में चांदा थाने का घेराव किया गया। सात सूत्री ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से कोइरीपुर के व्यापारी बंधु के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इस मौके पर मुरारी सिंहए हनुमान सिंहए डॉण्हीरालाल मिश्राए संतोष सिंहए विजय त्रिपाठीए राजेंद्र सिंहए रमेश कुमार सिंहए रामजी मौर्याए चंद्रप्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे। दोस्तपुर संवादसूत्र के अनुसार मंडल अध्यक्ष रमेश तिवारी के संयोजन व पूर्व विधायक अर्जुन ¨सह की अगुआई में थाने का घेराव किया गया। क्षेत्र की घटनाओं का खुलासा न होने पर पुलिस.प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए। इस मौके पर घनश्याम चौहानए राघवेंद्र श्रीवास्तवए डॉण्विनोद कुमारए राजितरामए धर्मेंद्र कुमारए ज्ञान प्रकाश उपाध्यायए राजेश ¨सहए लालमणि ¨सहए शशिकांत पांडेय ने कानून व्यवस्था चुस्त.दुरुस्त करने की मांग की।
।जजंबीउमदजे ंतमं