Showing posts with label anoop sanda. Show all posts
Showing posts with label anoop sanda. Show all posts

Saturday, October 1, 2016

आंगनवाड़ी महिलाओ ने किया सपा विधायक का घेराव

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में विगत १ महीने से आंदोलनरत आँगनवाड़ी महिलाओं ने किया सुल्तानपुर सपा विधायक की मुख्यालय स्थित पेट्रोल टंकी का घेराव। सुचना पर आनन फानन में पहुंचे सुल्तानपुर विधायक अनूप संडा। सुनी आंगनवाड़ी महिलाओ की व्यथा। उनकी मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का दिलाया भरोसा। 
 
गौरतलब हो कि पुरे प्रदेश भर में आंगनवाड़ी महिलाओ ने लगभग १ महीने से अपनी मांगो को लेकर सपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तो वही सुल्तानपुर जिले में भी आंगनवाड़ी महिलाएं जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में अपने संघ के आह्वाहन पर लगभग १ महीने से धरने पर हैं।

आज आंगनवाड़ी महिलाये अपने धरना स्थल से कतारबद्ध होकर बस स्टेशन होते हुए सपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुल्तानपुर सपा विधायक अनूप संडा के पट्रोल पंप पर आ धमकी। और सपा सरकार और सपा विधायक के खिआफ नारेबाजी करने लगी। तभी सुचना पर आनन् फानन में सपा विधायक अनूप संडा भी वहां आ गए और आंगनवाड़ी कार्यकार्तियो की व्यथा को सुना और उनकी मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिलाया।

तो वहीँ आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर आरोप भी लगाया कि चुनाव के पहले सपा मुखिया सुलतानपुर आये थे और आंगनवाड़ी महिलाओ को विस्वास दिलाया था की सपा की सरकार बनने पर आंगनवाड़ी महिलाओ की व्यथा को दूर कर दिया जायेगा। पर चुनाव भी हो गया और सपा की सरकार भी बन गई पर अभी तक नेता जी को हमारी याद तक नहीं आयी।  

दीपांकुश चित्रांश (दीपू )की रिपोर्ट  

Saturday, September 24, 2016

सपा विधायक पर जमीन कब्ज़ा करवाने का आरोप

जहाँ उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नजदीक होने के चलते हर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है तो वहीँ मौजूदा सपा सरकार भी अपने द्वारा कराये गए विकास कार्यो को जनता के बीच भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सपा के मंत्री से लेकर कार्यकर्त्ता तक सरकार के विकास कार्यो को जनता तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लग गए हैं। 

तो वहीँ सुल्तानपुर विधानसभा के सपा विधायक पर ग्रामीणों ने ज़मीन (कब्रिस्तान) को जबरन कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है ऐसे में सपा सरकार की छवि आगामी चुनाव में कितनी स्वच्छ हो सकती है......

सल्तानपुर विधानसभा के दादुपुर गांव से करीब दो सौ ग्रामीण आज पुलिस अधीक्षक से अपनी व्यथा सुनाई और सपा विधायक पर जबरन जमीन कब्ज़ा करने का आरोप लगाया। 

दादुपुर ग्राम सभा के प्रधान मो साहिद अंसारी ने बताया कि हमारे सपा विधायक अनूप संडा जी ग्राम सभा की जमीन को अवैध रूप से कब्ज़ा करवा रहे हैं। और जो हमारे मुश्लिम समाज के नाउ बिरादरी हैं उनका कब्रिस्तान भी कब्ज़ा किया जा रहा है। आज हम लोग  पुलिस अधीक्षक के पास प्राथना पत्र लेकर आये थे उन्होंने दिलासा दिया है,पर इसके पहले भी हम लोग डी.एम.साहब और एस.डी एम. साहब को भी इस मामले से अवगत करा चुके हैं पर अभी तक दिलासा के सिवा कुछ नहीं मिला है।