Saturday, September 24, 2016

सपा विधायक पर जमीन कब्ज़ा करवाने का आरोप

जहाँ उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नजदीक होने के चलते हर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है तो वहीँ मौजूदा सपा सरकार भी अपने द्वारा कराये गए विकास कार्यो को जनता के बीच भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सपा के मंत्री से लेकर कार्यकर्त्ता तक सरकार के विकास कार्यो को जनता तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लग गए हैं। 

तो वहीँ सुल्तानपुर विधानसभा के सपा विधायक पर ग्रामीणों ने ज़मीन (कब्रिस्तान) को जबरन कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है ऐसे में सपा सरकार की छवि आगामी चुनाव में कितनी स्वच्छ हो सकती है......

सल्तानपुर विधानसभा के दादुपुर गांव से करीब दो सौ ग्रामीण आज पुलिस अधीक्षक से अपनी व्यथा सुनाई और सपा विधायक पर जबरन जमीन कब्ज़ा करने का आरोप लगाया। 

दादुपुर ग्राम सभा के प्रधान मो साहिद अंसारी ने बताया कि हमारे सपा विधायक अनूप संडा जी ग्राम सभा की जमीन को अवैध रूप से कब्ज़ा करवा रहे हैं। और जो हमारे मुश्लिम समाज के नाउ बिरादरी हैं उनका कब्रिस्तान भी कब्ज़ा किया जा रहा है। आज हम लोग  पुलिस अधीक्षक के पास प्राथना पत्र लेकर आये थे उन्होंने दिलासा दिया है,पर इसके पहले भी हम लोग डी.एम.साहब और एस.डी एम. साहब को भी इस मामले से अवगत करा चुके हैं पर अभी तक दिलासा के सिवा कुछ नहीं मिला है।

No comments: