Friday, January 13, 2017

प्रशासन ने भी ठानी,सत् प्रतिशत हो मतदान..

जहाँ उत्तर प्रदेश में 2017 विधान सभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियाँ,चाहे वो सत्ता पक्ष की पार्टी हो या विपक्षी पार्टी,हर राजनीतिक दल 2017 के इस चुनावी दंगल में उतरने को अपनी कमर कस चुका हैं।

तो वहीँ उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में प्रशासन ने भी 27 फ़रवरी को होने वाले मतदान में वोटिंग के परसेंटेज को किसी भी तरह से कम न होने देने की ठान ली है।

वोटिंग के प्रति वोटर्स को जागरुक कर बूथ तक खींच लाने के लिए प्रशासन की ओर से कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। जिसमें चित्रकला, निबंध, पेंटिंग, रैली, चौपाल आदि कार्यक्रम शामिल है। 

जिले के मुख्य विकास अधिकारी  राम यज्ञ मिश्रा ने बताया कि 27 फ़रवरी को होने वाली वोटिंग में इस बार वोट आफ परसेंटेज बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अन्य चुनाव की अपेक्षा वोटिंग का ग्राफ बढ़ेगा।
 
मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता को जागरूक करने के लिए चित्रकला व पेंटिंग स्लोगन, मतदाता चौपाल जैसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

चौपाल 16,19 और  22 जनवरी को लगाई जाएगी।14 जनवरी और 21 जनवरी को स्कूलों में प्रभात फेरी निकालने का प्रोग्राम है।
18 जनवरी को पंत स्टेडियम में मानव मानचित्र और 19 जनवरी को जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन है।
20 जनवरी को संकल्प दिवस, 21 को पंत स्टेडियम से छात्रों की रैली, 22 को पंत स्टेडियम में कैंडल मार्च और 23 को स्काई लेन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।24 जनवरी को हस्ताक्षर कैंप भी आयोजित किया गया है।

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए 27 फरवरी को पोलिंग बूथ तक आकर अपने हक़ के इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

दीपांकुश श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट

No comments: