सुलतानपुर : जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के अर्न्तगत प्रत्येक मतदाता के पास पहुंचने का प्रयास होगा तथा बी.एल.ओ. संकल्प पत्र पर प्रत्येक मतदाता के हस्ताक्षर करायेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता में सराहनीय योगदान करने वाले लोगों को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबका प्रयास होगा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। हमारा लक्ष्य 90 प्रतिशत मतदान का है। उन्होंने कहा कि हम हर स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के अमर शपूतों ने अपनी कुर्बानी देकर लोकतन्त्र को बनाने का जो कार्य किया है, हमें उसकी रक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास करना होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कतिपय लोग यह सोचते हैं कि उनके एक वोट से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनका सोचना गलत है, एक वोट का बहुत ही महत्व है। उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन में मतदान केन्द्रों को मॉडल मतदान केन्द्र बनाने हेतु अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का आवंटन किया गया है। इन मॉडल मतदान केन्द्रों पर सभी बेसिक सुविधायें जैसे पानी, शौचालय, छाया, प्रकाश तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिये रैम्प ,व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि जिस मतदान केन्द्र पर 10 से अधिक दिव्यांग मतदाता होंगे, वहां पर व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी/वरिष्ठ प्रभारी स्वीप रामयज्ञ मिश्र ने कहा कि हम मतदान को उत्सव के रूप में लेंगे तथा अधिक से अधिक मतदान कराकर मतदान प्रतिशत में वृद्धि कराकर प्रदेश व देश में जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान प्रतिशत बढाने की रणनीति तैयार कर ली गई है और ये अभियान प्रारम्भ हो चुका है।
पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि हम अधिक से अधिक लोगो से मतदान कराकर अपने प्रदेश व देश का भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जब तक मत के महत्व के बारे में जानकारी नहीं होगी तो उसकी रूचि मतदान के प्रति कम होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को लोकतन्त्र के महत्व को समझाना होगा।
दीपांकुश श्रीवास्तव की खाश रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment