Friday, December 16, 2016

पुरानी रंजिश में चली गोली ,एक की मौत

पांच वर्ष पूर्व में मझवारा गांव के  कानूनगो की हत्या का गवाह की आज बीती देर रात सुलतानपुर जनपद के थाना कूरेभार क्षेत्र के मंझवारा गांव में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान एक अन्य युवक को भी गोली लगी है। जिसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वारदात पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दी गई बताई जा रही है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
बीती देर रात मंझवारा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इसी गांव के निवासी रहे लेखपाल रामकुमार यादव हत्याकांड मामले में गवाह बनने के बाद गवाही से मुकरने वाले करीब तीस वर्षीय युवक अजीत सिंह यादव की हत्या कर दी गई। इस दौरान एक अन्य युवक मोहन सिंह भी गोली लगने से घायल हुआ है। उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिस समय वारदात हुई लोग घर के सामने अलाव ताप रहे थे। मालूम हो कि वर्ष 2011 में लेखपाल रामकुमार की हत्या कर दी गई थीए जिसका मुकदमा फैजाबाद जिला में चल रहा है। वही मृतक अजीत यादव के पिता का कहना है कि कमला देवी जिला पंचायत सदस्य वार्ड न 22 के है जो कि जबरन अब हमारा सबकुछ कब्ज़ा कर ले रही है जिसका हमलोग विरोध करते है और उनका हमारा लड़का गवाही भी है। अब लगता हैं कि कही मेरा लड़का गवाही से मुकर न जाय इसलिए वो यह हत्या कराई है।
 
वही युवक मोहन का कहना है कि हम अपने मोटर सायकिल से जा रहे थे तभी अजीत रास्ते में मिल गया तो उसे बैठा कर लेजा रहा था तभी कमला देवी के समर्थको ने उस युवक को भी गोली मार दी वह घायल होकर गिर गया और अपनी जान बचा कर भागाए गोलियों की आवाज़ सुन गांव वाले मौके पर पहुँचे और अनान.फानन में नजदीकी पुलिस चौकी ले गएएफिर उसके बाद उसे ब्लॉक पर ईलाज़ कराया गया। तब उसे कुड़ेभार थाना ले जाया गया जहा उसकी मदद से थाना कुड़ेभार में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उसके बाद उसे सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उसका ईलाज़ चल रहा है।
दीपांकुश श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट

No comments: