आज सोनभद्र से चलकर बीजेपी की परिवर्तन सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के मोतिगरपुर पहुंची जहाँ पर डॉ महेंद्र पांडेय का भाजपा नेता प्रेम शुक्ल और युवा भाजपा नेता प्रशांत शुक्ला अपनें सैकड़ो नौजवान भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया। और उसके बाद डॉ महेंद्र पांडेय ने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधाएऔर सभी जनता से अपील की कि जिस तरह1991 और 1996 में जिता कर सांसद में भेजने का काम किया था उसी तरह २०१७ में फिर आप लोगो को और भी सीटो से जिताना होगाएउत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा का नारा होगा...अबकी बार मोदी सरकारएअबकी बार मोदी सरकार.अबकी बार तीन सौ के पर। वही ज्यादा कुछ न कह कर पांडेय ने कहा कि इस मुलायमएअखिलेश की लूट घसोट और गुंडागर्दी प्लस कानून व्यवस्था की सपा सरकार का माहौल बदलने के लिए और मायावती ष्मायाष् के भस्टाचार को उजागर करने के लिए यह परिवर्तन यात्रा निकली है ताकि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होएऔर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेएऔर वही कश्मीर मुद्दे पर पांडेय ने कहाकि काश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक से पकिस्तान की कमर तोड़ दी है वह खीज में प्रतिक्रिया कर रहा है जो वह प्रतिक्रिया कर रहा है हर बात को मिडिया को नहीं बताई जा सकतीएउसका पांच गुना भारत की सेना जवाब दे रही है। इस कार्यक्रम में मोतिगरपुर भाजपा नेता प्रेम शुक्ला और प्रशांत शुक्ल समेत कई नेता रहे मौजूद।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की खाश रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment