जहाँ उत्तर प्रदेश में सपा सरकार अपने पारिवारिक विवाद की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है तो वहीँ विपक्षी दल भी दो टूक कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं... यू. पी. के सुल्तानपुर जिले के दौरे पर आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है... और गठबंधन की बात करती है.. सपा पहले अपने पारिवारिक गठबंधन तो ठीक कर ले महागठबंधन बाद में होगा। .... ।।
मिडिया के इक सवाल पर उन्होंने कहा कि , उनके अंदर की गांठ इतनी मजबूत हो गई है कि नेता जी के सामने ही शिवपाल और अखिलेश हाथापाई कर रहे है..
विभाजन कि बात पर उन्होंने कहा कि जैसे सिकंदर की सेना यूनान से हिंदुस्तान तक आ गई और कोई विभाजन नहीं हुआ लेकिन जब पराजय दिखाई देने लगी... तो विभाजन और विवाद दोनों ही हो गया। .... इसी तरह सपा के भी दोनों पहिये टूट चुके है और सिर्फ सीट बची है... उस पर कौन बैठे इसको लेकर झगड़ा चल रहा है।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू की रिपोर्ट )

No comments:
Post a Comment