Thursday, September 15, 2016

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरने पर

सुल्तानपुर जिले के सीएमओ ऑफिस अमहट इलाके के सामने ५ सितम्बर से लगातार ६ सूत्रीय मांगो को लेकर प्रांतीय कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेए संबिदा कर्मियों ने शासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन
 
दरअसल ५ सितम्बर से लगातार ६ सूत्रीय मांगो को लेकर प्रांतीय कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है लेकिन आज भी इनकी कोई सुनने वाला नहीं है वही जिला संविदा कर्मी अध्यक्ष का कहना है कि जो हमारे कर्मचारी है उन्हें एक जॉब सिक्योरिटी दी जाय और आउट सोर्सिंग बंद करके आशाओ को मानदेय दिया जायए और जिस तरह और सभी राज्यो में जॉब सिक्योरिटी है उसी तरह हमलोगों को भी दिया जाय जिससे हमलोग कार्य शुरू कर सके । शुक्ला का यह भी कहना है कि हम अपनी मांगे पूरी कराके रहेंगे यदि मेरी मांगे नहीं पूरी होंगी तो हमलोग आर .पार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
वही जिला महिला अध्यक्ष विमला पाण्डेय का कहना है कि इन महिलाओ के साथ सरकार दुर्व्यवहार कर रही है संविदा कर्मियों से बहुत ज्यादा काम लिया जाता है और इनको समय से वेतन भी नहीं मिल पाता है इनको बहाल किया जाय और इनको परमानेन्ट किया जाय और इनको वेतमान दिया जाय  और इनको राज्यकर्मचारी का दर्ज़ा दिया जाय।

No comments: