Tuesday, August 30, 2016

पंचायत राज सेवा परिषद ने खोला मोर्चा

जनपद सुल्तानपुर खंड विकास स्तर पर विभागवाद पनपने न पाए इसके लिए पंचायत राज सेवा परिषद के बैनर तले इससे जुड़े महकमों ने खोला मोर्चा। आज विभागीय अधिकारी.कर्मचारी ने जिला मुख्यालय कार्यालय के सामने तिकोनिया पार्क में एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। पंचायत कर्मियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगो व शासनादेश के विरोध में एक बडे जनसैलाब को सम्बोधित किया और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किये जा रहे प्रस्ताव का विरोध कर ज्ञापन सौंपा।

डी.पी.आर.ओ.अरविन्द कुमार ने बताया की १ अगस्त को शासन की तरफ से शासनादेश जारी हुवा है उसके विरोध में हम सब ये धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मीडिया द्वारा शासनादेश के बारे में पूछने पर डीण्पीण्आरण्ओण् अरविन्द ने बताया कि ब्लॉक लेबल पर जो हमारे पंचायत कर्मी हैं उन्हें नियोजित कर दिया गया है जब्कि ये एक राज्य कर्मचारी हैं और इनको राज्य कर्मचारी के तरीके से ही रखा जाना चाहिए।इसके विरोध में हम आज  धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अगर हमारी मांगे नहीं पूरी होती हैं तो हम अपने प्रांतीय नेतृत्व के निर्णय और उसके आहवाहन पर हम अगला कदम उठाएंगे।

No comments: