सुल्तानपुर जिले के विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराया गया पौधरोपण। बताया,पौध रोपण से जन जीवन को मिलती है राहत,मानसून को आकर्षित करने में होते हैं सहायक।
सुल्तानपुर जिले में विकास भवन के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम यज्ञ मिश्र ने आज वातावरण व जन जीवन को शुद्ध रखने के लिए नीम और पाकड़ का पौध रोपण कराकर मिशाल कायम की।
सुल्तानपुर जिले में विकास भवन के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम यज्ञ मिश्र ने आज वातावरण व जन जीवन को शुद्ध रखने के लिए नीम और पाकड़ का पौध रोपण कराकर मिशाल कायम की।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पौध रोपण का उद्देश्य बहुत ही पुनीत होता है वीरक्षारोपण करना, आक्शीजन को बढ़ाना, और छाया प्रदान करना,पशु पक्छियो के लिए राहत प्रदान करना,मानसून को आकर्षित करना,पर्यावरण का संतुलन करना ही पौध रोपण का उद्देश्य है।

No comments:
Post a Comment