सुलतानपुर / जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विकास कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्ण न करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने प्रगति की समीक्षा में पाया कि विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2015-16 में 441 ग्रामों एवं 742 पुरवों को उर्जीकृत करना था, जिसके सापेक्ष अब तक मात्र 21 ग्रामों एवं 27 पुरवों का उर्जीकरण हुआ है। इसी प्रकार कृषि विभाग के अन्तर्गत अभी तक मात्र 83308 किसानों का आनलाइन पंजीकरण हुआ है। जो लक्ष्य से बहुत कम है। उन्होनें दोनों विभागों की खराब प्रगति के बारे में विभाग एवं शासन के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जिले के प्राथमिक विद्यालयो में यथाशीद्य्र बिजली कनेक्शन देने की कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित अवधि में न बदले जाने की शिकायतें जनता दर्शन एवं तहसील दिवसों में प्राप्त हो रही है। शासन के निर्देशानुसार खराब ट्रांसफार्मरों को समय सीमा के अन्दर बदलने की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि पारदर्शी किसान योजना के अन्तर्गत किसानों के आनलाइन पंजीकरण की प्रगति अन्यन्त खराब है। अभी तक मात्र 83 हजार 308 किसानों का आनलाइन पंजीकरण हुआ है। उन्होनें पंजीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयो में मध्यान्न भोजन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रभारी बी.एस.ए. ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतिगरपुर द्वारा समय से रिर्पोटिंग नहीं की जा रही है। इसे गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतिगरपुर का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने शासन के प्राथमिकता कार्यक्रम अन्तर्गत मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन योजना की धनराशि उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा की। बताया गया कि जिले में 1367 मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन योजना से लाभान्वित किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अगस्त माह के अन्त तक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार प्रगति आख्या उपलब्ध करायें। जिससे खराब प्रगति वाले चिकित्साधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही हो सके। इसी प्रकार टीकाकरण कार्यक्रम की भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नये पेंशन के लाभार्थियांे का सत्यापन इस माह के अन्त तक पूर्ण कर आख्या उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन के लाभार्थियों को आधार कार्ड से लिंक करने की समीक्षा की । उन्होनें सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला पूर्ति अधिकारी का सहयोग प्राप्त कर शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने डाॅ.राम मनोहर लोहिया ग्राम विकास योजना की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि इस योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये निर्धारित समय में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिक विद्यालयों में जो हैण्डपम्प रिबोर योग्य एवं मरम्मत योग्य हैं, उसकी सूची जल निगम को उपलब्ध करायें। जिससे खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराया जा सके। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि लोहिया ग्रामीण आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (इन्दिरा आवास योजना) के लाभार्थियों को द्वितीय किस्त तत्काल उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये जारी की जाय।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे विकास कार्यों को पूरी गम्भीरता से लेते हुये निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्ण करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशा. कृष्णलाल तिवारी, जिला विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक, डी.एफ.ओ. के.सी.बाजपेयी, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment