जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि जनपद के सभी मतदेय स्थलों का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये गूगल आधारित साफ्टवेयर एप्लीकेशन के माध्यम से मैप कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। उन्होनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। मैपिंग का कार्य नये मतदेय स्थलों के आधार पर कराये जाने की अपेक्षा की गयी हैै। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी आज कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा निर्धारित समय के अन्दर मैपिंग का कार्य पूर्ण कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्रेषित की जाय।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सोमेश कुमार ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) कृष्ण लाल तिवारी व सम्बन्धित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment