Saturday, August 27, 2016

जिलाधिकारी द्वारा किया गया औचक निरिक्षण


 जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथाजिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तीन कर्मी जय प्रकाश तिवारी, अब्बास रिजवी, मो. शकीलअनुपस्थित रहे । जिनका एक दिन का वेतन वाधित करने के निर्देश दिये गये।

 जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरानकर्मियों के सेवा अभिलेखों तथा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के यूनिफार्म का वितरण तथा पुस्तकों का वितरण निर्धारित समय में पूर्ण करायें।उन्होनें कहा कि एम.डी.एम. का संचालन मीनू के अनुसार किया जाय तथा रसोईयों के मानदेय का समय से भुगतान किया जाय।
    जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे गोलाघाट स्थित घुमन्तू परिवार के 23 बच्चे जिनकी उम्र 6 वर्ष से अधिक है, जिला विद्यालय निरीक्षक से सम्पर्क कर केशकुमारी बालिका इण्टर कालेज में एक कक्ष की व्यवस्था कराकर सायंकालीन कक्षा संचालित कर बच्चों को शिक्षा दिलाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया  कि वे समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों के बच्चों की प्राथमिक विद्यालयों में उपस्थित सुनिश्चित करायें और उनकी प्रतिदिन की उपस्थित की रिर्पोट प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया।उन्होनें जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया  कि वे क्लीन स्कूल ,ग्रीन स्कूल के अन्तर्गत समस्त कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण कराकर विद्यालयों को क्लीन स्कूल ,ग्रीन स्कूल का स्वरूप प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने कन्या विद्या धन योजना की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि जिन छात्राओं को अभी तक कन्या विद्या धन की धनराशि नहीं दी गयी है, 31अगस्त तक अभियान चलाकर उन्हें लाभान्वित किया जाय।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विद्यालय भवनोंके प्रगति की समीक्षा की।उन्होनें कहा कि जो विद्यालय भवन पूर्ण हो गये हैं उनका हस्तान्तरण यथाशीद्य्र कराया जाय।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय जिलाविद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह तथाजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह उपस्थितथे।

No comments: