छह सूत्रीय मांगों को लेकर सुल्तानपुर जनपद तहसील के लेखपाल तहसील परिसर में हड़ताल पर बैठ गए है। करीब ४ बजे तक सभी लेखपाल हड़ताल पर रहे।
लेखपाल सुल्तानपुर यूनियन के अध्यक्ष संतराम यादव/विजय ने कहा कि उनकी छह मांग हैं जिनको लेकर शासन में राजस्य मंत्री को ज्ञापन दिया जिनमे १५ अगस्त तक का आदेश दिया गया था कि यदि कोई शासनादेश और नियमावली निर्गत नहीं किया जाता है तो हमलोग चरणबध्य तरीके से कार्य सरकार का विरोध करेंगे जिनकी सारी जिम्मेदारी शासन की होगी। यदि आज हमारी मांगे नहीं पूरी होती है तो 17 से 22 अगस्त तक प्रदेश के सभी लेखपाल कार्य दिवस पर काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करेंगे और रोष प्रकट करेंगे। अगर २२ के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो मेरे प्रान्त से जैसा निर्देश आया है जनपद के समस्त लेखपाल जिला मुख्यालय पर 23 से 29 अगस्त तक सुबह १० बजे से सायंकाल ४ बजे तक पूर्ण कार्य का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वही जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए प्रतिदिन राजस्व मंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो २९ के बाद प्रदेश के समस्त लेखपाल संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि लखनऊ विधानसभा का घेराव करेंगेएयदि उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हमारे जितने भी प्रान्त के है मंत्री वही धरना स्थल से ही आगे आन्दोलन का स्वरुप तैयार कर घोषणा करेंगे। जबतक मांगे नहीं मांगी जाती तबतक आंदोलनरत रहेंगे।

No comments:
Post a Comment