Tuesday, July 5, 2016

अन्तर्जनपदीय लुटेरा तमंचे के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लुटेरो की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान में राजकुमार यादव थानाध्यक्ष अखण्डनगर, उ0नि0 अजय प्रताप सिह यादव प्रभारी स्वाट टीम, पुलिस टीम के राहुल नगर कुन्दा भैरोपुर रोड पर ताजुद्दीनपुर बगिया मोड़ के पास दिनाॅक 04.07.16 को समय करीब 18.25 बजे मो0सा0 सवार को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करके पीछे मुड़कर भागना चाहा। पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए घेर कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम विनय कुमार सिह उर्फ बिन्नू पुत्र राममिलन सिह नि0ग्राम बेगीकोल थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर बताया। तलाशी लेने पर एक तमन्चा 315 बोर एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ पर थाना दोस्तपुर  दिनाॅक 22.07.2015 को कोहरा गाॅव में विश्वनाथ की हत्या व दिनाॅक 03.03.2015 को थाना पवई जनपद आजमगढ़ में 161000रू0 व ग्लैमर मो0सा0 अपने साथियों के साथ लूट लेना बताया। दिनाॅक 13.06.2016 को अपने साथियों के साथ ग्राम लोकनाथपुर में 49000रू0 की लूट की घटना करना स्वीकार किया। 
दिनाॅक 22.06.2016 को थाना अखण्डनगर क्षेत्र में अपने साथी वीरेन्द्र सिह उर्फ मिन्टू पुत्र सभाजीत सिंह नि0 ग्राम गयापुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर के साथ 35000 रू0 की लूट की घटना करने के बाद ग्रामवासियो  द्वारा लूट का सारा पैसा व तमन्चा तथा मो0सा0 के साथ अपने साथियों का पकड़ा जाना स्वीकार किया व स्वयं मो0सा0 से मौके से भाग निकलना बताया। जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे पास जो 4900रू0 बरामद हुआ है, थाना दोस्तपुर की लूट का है। मो0सा0 नं0 यू0पी0 50एएल 3998 ड्रीम न्यूओ बरामद हुई है। जिसे उक्त घटना में प्रयुक्त किया था। फर्द बरामदगी के आधार पर थाना अखण्डनगर में मु0अ0सं0-147/16 धारा’-307 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।



No comments: