Sunday, June 19, 2016

राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल कृष्णा पटेल मीडिआ से रूबरू

अपना दल इस बार सूबे में कम से 150 सीटों पर विधान सभा चुनाव लड़ेगा। जिसमे सुल्तानपुर जिले की 87 नंबर शीट नंबर एक की मानी जा रही हैएजिसमे 62 और 63 कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र मानते हुए अपने मेम्बरों को उतारने का काम करेंगी वही पर कृष्णा पटेल ने बीजेपी का गठबंधन की बाते स्वीकार करते हुए कहा की 2014 में मेरा गठबंधन हो चुका हैए इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल पटेलए महासचिव शकील। रामसिह पटेलए सुरेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।
अपना दल परिवार में अंदरूनी मतभेद भले ही हो पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि संगठन में अब कोई विवाद नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल जिले में संगठन की मजबूती पर जोर देने और समीक्षा की बैठक करने सुल्तानपुर जनपद पहुंची। जहां पी डब्लू डी गेस्ट हाऊस में पहुंचकर मीडिआ से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जिले के 2 जगहों पर कार्यकर्ता बैठक है कृष्णा पटेल ने कहा कि चुनाव 2017 की तैयारियां चल रही है हमारी दो पार्टिया काम कर रही है 15 तारीख से एक पार्टी हमारे साथ में काम कर रही है और दूसरी पार्टी बहराइच और बस्ती क्षेत्र मेंएऔर हम लोग अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए निचले  स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक की मजबूती कर रहे है जिसके दम पर अपना दल विधान सभा चुनाव लड़ेंगी।

No comments: