सुलतानपुर जिले में कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी पर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार की अगुवाई में मनायी संजय गांधी की पुण्य तिथि।उनके कर कमलों पर चलने को हुए वचनबद्व। लगा रहा जिला कांग्रेस कमेटी पर काग्रेसियों का तांता।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज हम लोग युवा हृदय समा्रट संजय गाॅधी जी की पुण्य तिथि मना रहे हैं। उनकी पुण्य तिथि मानाने के लिए ही आज यहां कांग्रेसियों का जमावडा है। आज इनके विचार और चार सूत्रीय कार्यक्रम प्रासंगिक हैं। समाज की समाजिक समरसता जो घट रही है उन्होने जो सिद्वान्त बताये थे हम लोगों को इस देश के नौजवानों को दूर दृष्टि पक्का इरादा कडी मेहनत अनुशासन सारी चीजे समाज में जो देखने को मिल रहा है सारी चीजे भंग होती नजर आ रही हैं। आज हम लोग खासकर इसलिए अपने युवा हृदय सम्राट की पुण्य तिथि मना रहे हैं ताकि युवाओं में संजय गाॅंधी के उन सिद्वान्तों को पुनः प्रतिपादित किया जा सके।

No comments:
Post a Comment