सुलतानपुर / जिलाधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तहसील दिवस को गम्भीरता से लेते हुये प्राप्त शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होनें कहा कि जो अधिकारी शिकायतो के निस्तारण में शिथिलता वरतेगें उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर तीन अधिकारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने तथा शिकायतें लम्बित पाये जाने पर 4 अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा है। प्रभारी जिलाधिकारी आज कादीपुर में आयोजित तहसील दिवस में शिकायत सुन रहे थे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा की जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 13 शिकायतें लम्बित पायी गयी। उन्होनें इनसे सम्बन्धित 4 अधिकारियों,उपनिदेशक कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी तथा नायब तहसीलदार का स्पष्टीकरण मांगते हुये तीन दिवस के अन्दर लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आख्या उपजिलाधिकारी को प्रेषित करें।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर तीन अधिकारियों अधिशाषी अभियन्ता विद्युत द्वितीय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कादीपुर का एक दिन का वेतन वाधित करने के निर्देश दिये।
आज तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 376 शिकायतें प्राप्त हुयीं जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों को सुना तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। सी.एम.ओ. डॉ.के.बी.सिंह, डी.डी.ओ. हरिशंकर सिंह,पी.डी. पी.सी. जायसवाल ,उपजिलाधिकारी राम अभिलाष ,जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह,तहसीलदार राम चन्द्र व सम्बन्धित उपस्थित थे।
अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) कृष्ण लाल तिवारी ने तहसील लम्भुआ तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) इन्द्रासन यादव ने जयसिंहपुर तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो ंको सुना तथा एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment