Sunday, May 22, 2016

विकास कार्यक्रमों का शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय- मण्डलायुक्त।

  
सुलतानपुर /मण्डलायुक्त फैजाबाद श्री सूर्य प्रकाश मिश्र ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विकास कार्यां का शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय तथा निर्माणाधीन कार्यों की शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। उन्होनें स्वास्थ्य,विद्युत,सिचाई,मनरेगा तथा तालाबों के भरने पर विशेष बल देते हुये कहा कि गर्मी को देखते हुये इन विभागों के अधिकारी कार्यों पर विशेष ध्यान दें ताकि लोगों को राहत मिल सके। मण्डलायुक्त आज सुलतानपुर में कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राजस्व व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। 
मण्डलायुक्त ने राजस्व के अन्तर्गत कर एवं करेत्तर राजस्व की समीक्षा में पाया कि व्यापार कर और मनोरंजन कर का राजस्व संग्रह शतप्रतिशत से अधिक है। व्यापार कर में वर्तमान वर्ष में अप्रैल में 598.00 लाख,स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन में 408.00 लाख, आबकारी में 700.00 लाख,परिवहन में 354.00 लाख,विद्युत देय 460.00 लाख,विविध देय 100.59 लाख का राजस्व संग्रह अप्रैल माह में हुआ है। मण्डलायुक्त ने कहा कि कर करेत्तर राजस्व संग्रह में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। प्रत्येक दशा में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय। उन्होनें सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां तीन करोड़ रूपये विद्युत देय के  बकाये के भुगतान के बारे में सम्बन्धित को उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर बजट प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होनें नगर पालिका तथा परिवहन विभाग को वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिये। 
मण्डलायुक्त ने बैठक में  विकास कार्यक्रमों की समीक्षा में पाया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों एवं आशा का शतप्रतिशत भुगतान नहीं हुआ है। उन्होनें कहा कि संस्थागत प्रसव तथा लाभार्थियों एवं आशा के भुगतान एक दूसरे से सम्बन्धित हैं। इस कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुये शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें जिला चिकित्सालय के सी.एम.एस (पुरूष) तथा मुख्य चिकित्साधिकारी से चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं वैक्सीन तथा स्टाफ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होनें कहा कि यदि कोई कठिनाई हो तो अवगत करायें। मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि जिले के 9 नलकूप विद्युत दोष के कारण विगत दस दिनों से खराब हैं। उन्होनें विद्युत विभाग के अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे विद्युत दोष के कारण खराब नलकूपों को तत्काल ठीक करायें जिससे वर्तमान में गर्मी को देखते हुये तालाबों को भरवाने में मदद  मिल सके। नलकूप विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि अब तक 23 तालाबों /पोखरों को भरवाया गया है। पेयजल की समीक्षा के दौरान जल निगम के अभियन्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले के सभी विधायकों से 100-100 हैण्डपम्पों के रिबोर की सूची मिल गयी है तथा कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। 
मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री जल बचाव समीक्षा में पाया कि 882 तालाबों के लक्ष्य के सापेक्ष 877 तालाब खुदवाये जा चुके हैं। अवशेष 5 तालाबों की खुदाई शीद्य्र पूर्ण कर ली जायेगी। आयुक्त ने डी.सी.मनरेगा को निर्देशित किया कि वे तालाबों का निरीक्षण करें तथा पानी भरवाने का प्रयास करें। बैठक में समाजवादी पेंशन ,फसल बीमा योजना,आजीविका मिशन,कौशल विकास, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवन निर्माण, मॉडल स्कूल एवं राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अर्न्तगत विद्यालयों के निर्माण विद्युतीकरण ,कामधेनु योजना,कृषि,विद्युत,पशु टीकाकरण आदि कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें डॉ. लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चयनित गांवों को शतप्रतिशत संतृप्त करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों का लक्ष्य अभी तक आवंटित नहीं है वे गत वर्ष के लक्ष्य को आधार मानते हुये कार्य प्रारम्भ कर दें,जिससे समय से परियोजनाऐं पूर्ण हो सके। 
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी /सी.डी.ओ. राम यज्ञ मिश्र ने मण्डलायुक्त का स्वागत करते हुये विकास कार्यक्रमों के बारे में मण्डलायुक्त को अवगत कराया। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त शम्भू नाथ तिवारी,अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) कृष्ण लाल तिवारी,अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) इन्द्रासन यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सी.एम.ओ. डॉ. के.बी.सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, डी.डी.ओ. हरिशंकर सिंह.,पी.डी.पी.सी.जायसवाल व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुलतानपुर 20 मई, मण्डलायुक्त फैजाबाद श्री सूर्य प्रकाश मिश्र ने सुलतानपुर के अपने भ्रमण के दौरान दूबेपुर ब्लाक के अन्तर्गत लोहिया समग्र ग्राम हरिहर ईसापुर में आज चौपाल लगाकर राजस्व व विकास कार्यों की समीक्षा की तथा विभिन्न योजानाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुये वास्तविकता की जानकारी ली। 
लोहिया समग्र ग्राम हरिहर ईसापुर वर्ष 2014-15 में चयनित लोहिया समग्र ग्राम है। इस ग्राम में 460 मीटर सी.सी.रोड व 300 मीटर नाली निर्माण कार्य हुआ है। इस गांव  में 62 शौचालय, 16 इन्दिरा आवास, 4 लोहिया आवास बने हैं तथा 33  इण्डिया मार्का हैण्डपम्प स्थापित हैं। इस गांव में 38 लोगों को वृद्धापेंशन 19 को विधवा पेंशन,8 को विकलांग पेंशन,69 को समाजवादी पेंशन मिल रही है। इस गांव में 15 लोगों को आवास स्थल आवंटित किये गये हैं तथा एन.आर.एल.एम. के अन्तर्गत 12 समूह गठित हैं व 13 सोलर लाइट लगायी गयी है। इस गांव के 4 युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया है। 
मण्डलायुक्त ने ग्राम वासियों से विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि इस गांव में 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति हो रही है। आयुक्त ने विद्युत विभाग के अभियन्ता को विद्युत के 10 पोल लगवाने के निर्देश दिये। इस गांव में मनरेगा का कार्य चल रहा है तथा पशुओं का टीकाकरण हुआ है। आयुक्त ने ए.एन.एम. ,आशा, आंगनवाड़ी से टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होनें ग्रामवासियों से अविवादित वरासत दर्ज होने , भूमि विवाद, पट्टा कब्जा एवं राशन कार्ड वितरण की जानकारी ली तथा सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त की चौपाल में प्रभारी जिलाधिकारी /सी.डी.ओ. राम यज्ञ मिश्र , संयुक्त विकास आयुक्त शम्भू नाथ तिवारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) कृष्ण लाल तिवारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) इन्द्रासन यादव , अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सी.एम.ओ. डॉ. के.बी.सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह,डी.डी.ओ. हरिशंकर सिंह.,पी.डी.पी.सी.जायसवाल व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

दीपांकुश  श्रीवास्तव  की रिपोर्ट 

No comments: