
सुहागरात के दिन हुआ सनसनीखेज खुलासा जिसे बड़े अरमानो से दूल्हा शादी करके अपनी अर्धागनी बनाकर डोली में बैठकर अपने घर लाया था वो तो किन्नर निकली । जिसके बाद दूल्हे के साथ साथ उसके घरवालों के अरमानो पर भी पानी फिर गया । शादी के बाद सुहागरात थी। अरमानों से लबरेज दूल्हा कमरे में पहुंचा। सजी हुई सेज पर दुल्हन घूंघट काढ़े बैठी थी। दूल्हा ने जैसे ही घूंघट हटाया तो चौंक गया। यह साफ होते ही कि जिसे लड़की समझकर ब्याह लाया है, वह किन्नर है, घर में कोहराम मच गया।
कहते है शादी सात जन्मों का बंधन होता है। शादी के वकत दूल्हा दुल्हन सात फेरे लेते है और एक दुसरे का हमेशा साथ निभाने की कस्मे कहते है। लेकिन लेकिन बरेली में एक शादी ने कोहराम मचा दिया है और इस शादी की चर्चा पूरे शहर में है। दरअसल जिस लड़की के साथ पूरे रस्मो रिवाज के साथ शादी हुई थी वो लड़की नहीं बल्कि किन्नर निकली। शादी के बाद सुहागरात थी। अरमानों से लबरेज दूल्हा कमरे में पहुंचा। सजी हुई सेज पर दुल्हन घूंघट काढ़े बैठी थी। दूल्हा ने जैसे ही घूंघट हटाया तो चौंक गया। यह साफ होते ही कि जिसे लड़की समझकर ब्याह लाया है, वह किन्नर है, घर में कोहराम मच गया। रात में ही दुल्हन का लिबास पहने किन्नर को डॉक्टरी जांच के लिए अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने दुल्हन को किन्नर घोषित कर दिया। तब दुल्हन बने किन्नर को मायके वापस भेज दिया गया। दूल्हा धोखाधड़ी की शिकायत एसपी सिटी से की है और पुलिस अब मामले की जाँच में जुट गई है।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अटरिया में जरी कारीगर हरीओम की शादी बरेली के ही मढ़ीनाथ में निवासी युवती से तय हुई। फरवरी में लड़की को देखने के लिए हरीओम अपने परिवार के साथ पहुंचा था। लड़की को देखने के बाद हरीओम शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद लड़की (किन्नर ) के पिता अनोखे लाल अपने परिवार के साथ टीका की रस्म कर गए। उसके बाद गोद भराई भी हो गई। 28 अप्रैल को बारात मढ़ीनाथ पहुंची, दोनों की शादी हुई थी। हरीओम का आरोप है कि शादी के बाद पहली रात को जब वह कमरे में पहुंचा तो भौचक्का रह गया। सुहागरात की सेज पर किन्नर मौजूद था। यह बात जब हरीओम ने परिवार को रात में ही बताई तो घरवाले दुल्हन को लेकर डॉक्टरी जांच के लिए पहुंचे। डॉक्टर ने भी पुष्टि कर दी कि लड़की वैवाहिक जीवन के योग्य नहीं है। दूसरे दिन मढ़ीनाथ निवासी लड़की के पिता पहुंचे। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इन्कार कर दिया। लड़का पक्ष की आपत्ति के बाद लड़की पक्ष बेटी को लेकर वापस घर आ गया।
हरिओम ने एसपी सिटी से अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है । जिसके बाद एसपी सिटी मामले की जांच करा रहे है। वही डीआईजी का कहना है की इस मामले में एक्सपर्ट लोगो की भी रे ली जाएगी और उसके बाद सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही इस धोखे की शादी से दूल्हे के अरमानो पर पानी फिर गया है। दूल्हे के सारे सपने टूट कर चकनाचूर हो गए है । भले ही पुलिस आरोपिओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे लेकिन दूल्हे के साथ जो कुछ हुआ वो उसे ज़िंदगी भर नहीं भुला सकेगा ।
No comments:
Post a Comment