सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के तिकोनिया पार्क में राजीव गांधी 25वीं वर्षगांठ (बलिदान दिवस) बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। बात करे कांग्रेसियो की तो दोनों गुटो ने अपने अपने कांग्रेस में होने का दावा कर रहे है। वही वरिष्ठ नेता राधेरामण की माने तो आज के नव युवक अपने आप को कांग्रेसी होने का दावा कर रहे है जो कि कांग्रेस के बारे में कुछ जानते तक नहीं है। मैं इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करूँगा। इस माहौल को देखते हुए कोई भी बड़ा प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा।
जहाँ एक तरफ वरिष्ठ नेता राधेरमण मिश्रा अपने आपको जिले का कांग्रेस का मुखिया मानते हुए तिकोनिया पार्क मे राजीव गांधी 25वीं वर्षगांठ बलिदान दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया । वही तिकोनिया पार्क में अलग 2 स्थानों पर टेण्ट लगा देख अचंभित रह गए राज्य सभा सदस्य व पूर्व सांसद संजय सिंह,लेकिन करते तो क्या करते सबसे आगे देख नवयुवक जुझारू नेता नगर अध्यक्ष कांग्रेस शिराज अहमद का मंच पर पहुँच हाज़िरी लगाईं और उसके बाद सभी से मुलाकात की । पूर्व सांसद संजय सिंह कुछ समय बीत जाने बाद फिर अपनी हाज़िरी वरिष्ठ नेता राधेरमण की खेमे में दर्ज़ कराई।
जिले के माने जाने कांग्रेसी नेता व पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस राधे रमण मिश्र ने २५ वर्षों से पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि मनाने की बात कही और वही युवा कार्यकर्ताओ की तरफ इसरा करते हुए आरोप लगाया की कुछ लोग इस कार्यक्रम में विघ्न डाल रहे हैं और पट्टीदारी कर रहे हैं जी की गलत है। उन्होंने कहा की पार्टी संघठन में इस तरह का कार्य नहीं करना चाहिए। तिकोनिया पार्क मे राजीव गांधी की 25वीं वर्षगांठ बलिदान दिवस मना रहे युवा कांग्रेसियों को नकली कांग्रेसी भी ठहराया।
विपक्ष पार्टी नवयुवक कांग्रेसी नेता शिराज अहमद का कहना है की हम लोग हर वर्ष की तरह राजीव गांधी जी का बलिदान दिवस मना रहे हैं और सिर्फ कार्यक्रम कर रहे हैं हमरे सीनियर लोग भी कार्यक्रम कर रहे हैं और हम लोग भी कार्यक्रम कर रहे हैं। यहाँ कोई दो गुट नहीं हैं यहाँ सब एक है सिर्फ कार्यक्रम को बड़ा कर दिया गया है। नवयुवक कांग्रेसी नेता शिराज अहमद के कार्यक्रम में 2 बजे शामिल होने पहुंचे सुल्तानपुर पूर्व सांसद (राज्य सभा सदस्य) संजय सिंह जब पत्रकारों से मुखातिब हुए तो उन्होंने बताया की राजीव जी हमारे देश के प्रधानमंत्री तो थे ही,भारत रतन हैं और खाश करके अमेठी,रायबरेली,सुल्तानपुर के साथ साथ देश और प्रदेश में उनकी लोकप्रियता प्रसिद्ध है और हर तरह से हम चाहते हैं की कांग्रेस उनके पगचिन्हो पर चलते हुए आगे बढे।
सुल्तानपुर में राजीव गांधी की पुण्य तिथि दो गुटों में मनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की दो गुट नहीं है ये दो जगहों पर वययस्था है और वययस्था अगर दो सौ जगहों पर भी हो तो कोई बुरी बात नहीं है। वही असम में कांग्रेस की हार पर जवाब देते हुए राज्य सभा सांसद ने कहा की कहा कि कांग्रेस चौथी बार हारी है इसके पहले तीन बार जीती भी है हो सकता है किसी वजह से जनता को संतोष न हो। जनता को अधिकार है की वो किसको चाहती है और किसको नहीं है ये तो प्रजातंत्र है। उन्होंने बताया की देश की जनता में कांग्रेस की जडे बहुत मजबूत हैं।
दीपांकुश की रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment