Tuesday, May 24, 2016

सुल्तानपुर/ एसटीएफ वाले साहब का तजुर्बा आया काम


 


एसटीएफ वाले साहब का तजुर्बा आया काम , दहशत गर्दों के मसूबे हुए नाकाम ....एसटीएफ के इनपुट को गम्भीरता से लेने पर सुल्तानपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी , 4 असलहा तस्कर हुए गिरफ्तार । पकड़े गये अभियुक्तों में सुरेन्द्र उपाध्याय , मो अयूब थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर , आनन्द मोदनवाल , राजेश कुमार जायस्वाल थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के रुप में हुई पहचान  , सभी  का अपराधों से है पुराना नाता । मामले की जानकारी होने के बाद एसपी पवन कुमार ने एसटीएफ के साथ सुल्तानपुर क्राइम ब्रांच व जनपद के पुलिस कर्मियों को सौपी थी धरपकड़ की जिम्मेदारी । जिनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का किया गया था गठन एसटीएफ के दरोगा बिजेन्द्र शर्मा व जनपद की स्थानीय स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम तो वहीं दूसरी टीम की कमान शहर के शाहगंज चौकी इंचार्ज राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कर रही थी काम । ज्ञातव्य रहे कि सुल्तानपुर जनपद में विगत 10 वर्षो से नहीं हुई है इतने बड़े पैमाने पर असलहों की बरामदगी । पकड़े गये अभियुक्त सुरेन्द्र उपाध्याय के पास से 6 देशी तमंचा 315 बोर , 1 पिस्टल 32 बोर मय मैग्जीन 4 कारतूस साथ ही साथ 10 कारतूस एसएलआर प्रतिबंधित व 6200 रु नकदी  , मो अयूब के पास दौरान जामा तलाशी 5 देशी बम व 540 रु की नकदी , आनंद मोदनवाल के कब्जे से 2 देशी तमंचा 315 बोर पाँच पाँच सौ के दो नोट ( 1000 रुपये ) व चौथे अभियुक्त राजेश कुमार जायसवाल के पास से 1 तमंचा 315 बोर , 1 पिस्टल 32 बोर मय मैग्जीन 3 जिंदा कारतूस व 312 बोर के 10 खोखा कारतूस व 1400 रुपये की नकदी हुई बरामद । दिनांक 23 - 05 - 2016 को कोतवाली नगर क्षेत्र के पर्यावरण पार्क से पुलिस बता रही है गिरफ्तारी । ज्ञातव्य रहे की मास्टर माइंड सुरेन्द्र उपाध्याय ने पूछताछ में बताया कि अवैध तमंचे के खरीद फरौख्त का पुराना व्यवसायी है । जो कि आजमगढ़ जनपद के राजेन्द्र एवं अम्बेडकरनगर के थाना बेवाना ग्राम सकरवारी के मो असलम से तमंचा व कारतूस की उठाता था सप्लाई । एक तमंचा 1700 में खरीद 2700 में की जाती थी सप्लाई और दहशतगर्दी को दिया जाता था अंजाम । बम की बरामदगी ने तो एकबात सिद्ध कर दिया की दहशतगर्द किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में रहे होगें , जिनके मसूबों को एसपी पवन कुमार ने किया तबाह । तो वहीं बड़ा सवाला यह उभर कर आ रहा है कि आखिर लूटेरों पर कब लगेगी लगाम , जनता व व्यवसायीयों को बेस्बरी से है उस दिन का इंतज़ार ..

No comments: