जिलाधिकारी सुल्तानपुर ने गरीबों की ली सुधि ,मेडीसेवा के सामने धरिकार बिरादरी के गरीब लोगो को जिलाधिकारी सुल्तानपुर ने राशनकार्ड वितरित किया। डीएम ने बस्ती के लोगों से बच्चों को स्कूल भेजने कीए की अपील। आवास मुहैया कराने का भी दिया आश्वासन। बताया जाता है की 50 वर्षो से इन लोगो की किसी भी अधिकारी ने नही ली थी सुध। जिलाधिकारी महोदय के इस कार्य से धरिकार बिरादरी के लोगों ने जताया उनके प्रति आभार।

No comments:
Post a Comment