Showing posts with label tahshil diwash. Show all posts
Showing posts with label tahshil diwash. Show all posts

Tuesday, July 19, 2016

मण्डलायुक्त व डी.आई.जी. ने तहसील दिवस का किया निरीक्षण

सुलतानपुर , मण्डलायुक्त फैजाबाद श्री सूर्य प्रकाश मिश्र तथा डी.आई.जी. श्री आर.सी.साहू ने सुलतानपुर सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस का निरीक्षण किया तथा जनसमस्यायें सुनी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करें। तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार गुप्ता,क्षेत्राधिकारी नगर नवीन सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे। 

 जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी तहसील दिवस को पूरी गम्भीरता से लें तथा प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होनें शिकायतें लम्बित पाये जाने पर 9 अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये तीन दिवस के अन्दर शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी आज तहसील बल्दीराय अन्तर्गत ब्लाक परिसर में आयोजित तहसील दिवस में समस्यायें सुन रहे थे। 

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में प्राप्त विभागवार शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होनें समीक्षा में पाया कि सबसे अधिक शिकायतें बिद्युत विभाग की लम्बित हैं। इसके अलावा जल निगम ,समाज कल्याण,जिला कृषि अधिकारी,निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग,उपनिदेशक कृषि, डूडा, वन, तथा भूमि संरक्षण विभाग से सम्बन्धित थीं। उन्होनें सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील दिवस से सम्बन्धित शिकायतों की आॅनलाइन फीडिंग हो रही है। तहसील दिवस से पूर्व सभी अधिकारी कम्प्यूटर को खोलकर यह देख लें कि उनके विभाग से सम्बन्धित कितनी शिकायतें लम्बित हैं और वे उसका निस्तारण करते हुये तहसील दिवस से पूर्व निस्तारण आख्या उपजिलाधिकारी को प्रेषित करें। आज बल्दीराय में 156 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत कराते हुये एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। 

तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने पुलिस से सम्बन्धित तथा मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने विकास से सम्बन्धित शिकायतों को सुना तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक इसौली अबरार अहमद ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल, सी.एम.ओ. डाॅ.के.बी.सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे। 

तहसील जयसिंहपुर में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) कृष्णलाल तिवारी ने की।  यहां पर कुल 201 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से 7 शिकायतों का मौक पर निस्तारण हुआ। अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) इन्द्रासन यादव ने कादीपुर में आयोजित तहसील दिवस में समस्यायें सुनी तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।