Showing posts with label sradhanjali. Show all posts
Showing posts with label sradhanjali. Show all posts

Saturday, September 24, 2016

पत्रकारों ने दी शहीदों को श्रधांजलि

 जहाँ आज पुरे विश्व में पाकिस्तांन द्वारा कायरता पूर्वक किये गए आतंकी हमले (घृड़ित कार्य) की चौतरफा निंदा हो रही है,तो वहीँ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बीती रात देश का चौथा स्तम्भ माना जाने वाला अपनी कलम जुबान बोलने वाले पत्रकारों ने जिला मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में एकत्रित होकर उरी हमले में शहीद हुए भारत के सैनिको को कैंडिल मार्च निकालकर श्रधांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि, पाकिस्तान को उसी के अंदाज में जवाब देना अत्यंत आवश्यक हो गया है...... एक के बदले जब तक दस सर नहीं गिरेंगे तब तक पकिस्तान सुधरने वाला नहीं है।
 
जिले के वरिष्ठ पत्रकारो  ने बताया कि आज हम सारे पत्रकारों ने देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के लिए दो मिनट मौन रखकर उनको श्रधांजलि दी। और हम सारे पत्रकार जोर सोर से ये मांग करते हैं कि पकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित किया जाये। और उसका बदला एक के बदले दस काट के लिया जाये तभी हम लोगो को शांति मिलेगी। क्योंकि हम लोग भी ये चाहते हैं की हमारा देश दुनिया में नाम रोशन करे।

हम शांति बनाने का प्रयास करते हैं और अगला शांति नहीं चाहता ..... तो उसके साथ ऐसा ही होना चाहिये  एक के बदले दस....... 

 उन्होंने कहाँ की हम अपनी कलम की ताकत से सारे विश्व में पकिस्तान का नापाक चेहरा दिखाने की पूरी कोशिश करते रहेंगे।