Showing posts with label rajswa gram. Show all posts
Showing posts with label rajswa gram. Show all posts

Saturday, August 6, 2016

जिले का परऊपुर राजस्व ग्राम हुआ खुले में शौच से मुक्त

जिले का परऊपुर राजस्व ग्राम खुले में शौच से मुक्त (ओ.डी.एफ.) घोषित।जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गौरव यात्रा निकाली गयी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आज जिले के दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत परऊपुर राजस्व ग्राम को खुले में शौच से मुक्त (ओ.डी.एफ.) घोषित किया। निकाली गयी गांव में गौरव यात्रा। जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने किया। गौरव यात्रा प्राथमिक विद्यालय परऊपुर से प्रारम्भ होकर पूरे गांव का भ्रमण किया। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ,पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गौरव यात्रा में सम्मिलित होकर पूरे गांव का पैदल भ्रमण किया तथा शौचालय एवं सफाई का भी निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का गौरव है कि आज यह परऊपुर ग्राम खुले में शौच से मुक्त घोषित हुआ। उन्होनें ग्राम प्रधान,निगरानी समिति के सदस्यों तथा ग्रामवासियों को बधाई देते हुये कहा कि  बिना उनके सहयोग के गांव ओ.डी.एफ. घोषित होना सम्भव नहीं था। उन्होनें कहा कि ओ.डी.एफ. घोषित होने से सम्पूर्ण गांव स्वच्छ रहेगा तथा नागरिकगण स्वस्थ रहेगें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों का आवाहन् किया कि बच्चे अपने घर जाकर माता पिता को शौचालय की उपयोगिता के बारे में बतायें तथा यदि किसी बच्चे के माता पिता खुले में शौच जाय तो उन्हें मना करें।  यह अभियान आगे चलकर आन्दोलन का रूप लेगा तथा पूरे जिले को हम खुले में शौच से मुक्त बनाने में अपनी जिम्मेदारी को निभायेगें। जिलाधिकारी ने डी.पी.आर.ओ तथा ब्लाक समन्वयक को भी बधाई दी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले का कूरेभार ब्लाक का खेड़ी ग्राम पहले ही खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुका है। उन्होनें बताया कि प्रथम चरण में अक्टूबर तक 19 गांव को खुले में शौच से मुक्त कराने लक्ष्य है। 

पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि आज का ये दिन स्वच्छता की ओर बढ़ने का एक मजबूत कदम है। आज  हम इस गांव को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर रहे है। शीद्य्र ही हम अपने पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त करायेगें। उन्होनें कहा कि यह हम सबका सामाजिक दायित्व है,इसे पूर्ण करने की हम सभी की जिम्मेदारी है। 

 डी.पी.आर.ओ. अरविन्द कुमार ने सभी का स्वागत करते हुये बताया कि इस गांव के सभी 305 परिवारों में शौचालय बन चुका है। जिसमें 76 शौचालय स्वप्रेरित होकर ग्रामवासियों ने स्वयं बनाये तथा 229 शौचालय सरकारी सहायता से पूर्ण हुये हैं।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ,सी.एम.ओ. डाॅ.के.बी.सिंह, प्रभारी पी.डी. बी.बी.सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, डी.एस.ओ. संजय कुमार, बी.एस.ए. दीवान सिंह यादव, उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर, प्रभारी चिकित्साधिकारी दूबेपुर तथा निगरानी समिति के सदस्य, ग्रामवासी,पंचायत राज विभाग व बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।