Showing posts with label pulish prashasan. Show all posts
Showing posts with label pulish prashasan. Show all posts

Saturday, October 15, 2016

आखिर जिम्मेदार कौन। ..... ?

प्रशासनिक अमले की लापरवाही के चलते एक अज्ञात लड़की का पिछले पाच दिनों से  शव पोर्टमार्टम के इंतिजार में पोस्टमार्टम हाउस में ही पड़ा है शव में कीड़े पड़ने की वजह से अब उसमे दुर्गन्ध आने लगी है जिससे इलाके सहित पोस्टमार्टम कर्मचारी भी परेशान है लेकिन इस मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन सवाल यह  है की इस घटना का कौन है जिम्मेदार ......? 
 
पोस्टमार्टम कक्ष में पड़ी यह अज्ञात लड़की की मौत जिला अस्पताल में  विगत पाच दिन पहले हो गई  थी जिसको लेकर नगर कोतवाली का सिपाही तोमर राम पोस्टमार्टम करने लेकर आया था और दाखिला कराकर चला गया तब से आजतक इसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी बताते है की डॉक्टरों ने इसका पोस्टमार्टम इस लिए नहीं किया की कोई कमेटी बननी थी जो नहीं बनी वही सिपाही तोमर भी कहते है की इसका पंचनामा दरोगा सीताराम यादव ने जिला अस्पताल में किया था और मेरी ड्यूटी इसको यहाँ तक पहुचाने की थी 

वही इलाके के लोग शव से आ रही दुर्गन्ध से परेशान है और मानवता को गिरा देने वाली इस प्रशासनिक लापरवाही से गुस्से में भी हैं। 

दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट