Showing posts with label nirikshan. Show all posts
Showing posts with label nirikshan. Show all posts

Tuesday, January 31, 2017

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन कक्षों/स्थलों का निरीक्षण।

नामांकन कक्षों में दो-दो सी.सी.टी.वी. कैमरे लगेगें। 
सुलतानपुर: जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम ने आज पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के साथ आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु कलेक्ट्रेट स्थित बनाये गये नामांकन कक्षों/ स्थलों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी नामांकन कक्षों में दो-दो सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जायेंगे तथा कलेक्ट्रेट गेट पर भी एक सी.सी.टी.वी. कैमरा लगेगा। उन्होंने बताया कि 187 इसौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अपर उपजिलाधिकारी सदर/नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, 188 सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु जिलाधिकारी का न्यायालय कक्ष, 189 सदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) का न्यायालय कक्ष, 190 लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी का न्यायालय कक्ष एवं 191 कादीपुर (अ.जा.) हेतु अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) का न्यायालय कक्ष आवंटित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु एक-एक रिटर्निंग  आफीसर तथा दो-दो सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किये गये हैं। 187 इसौली हेतु उपजिलाधिकारी बल्दीराय चन्द्रशेखर मिश्र, 188 सुलतानपुर विधान सभा हेतु उपजिलाधिकारी सदर सलिल कुमार पटेल,189 सदर हेतु उपजिलाधिकारी अमृतलाल विन्द, 190 लम्भुआ हेतु उपजिलाधिकारी लम्भुआ डाॅ.रमेश कुमार शुक्ला, 191 कादीपुर (अ.जा.) हेतु उपजिलाधिकारी कादीपुर मोतीलाल सिंह को  रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु सम्बन्धित रिटर्निंग आफीसर द्वारा 02 फरवरी 2017 को अधिसूचना जारी की जायेगी और उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। नामांकन 02 फरवरी से 09 फरवरी तक(सार्वजनिक अवकाश दिवसों को छोड़कर) प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे के मध्य दाखिल किये जायेंगे एवं 10 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा 13 फरवरी को अपरान्ह 03.00 बजे तक नाम  वापस लिये जा सकेंगे। इसी दिन अपरान्ह 03.00 बजे के पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि मतदान 27 फरवरी तथा मतगणना 11 मार्च 2017 को होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरने के लिये नामांकन फार्म नामांकन स्थल पर निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों  (राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय) के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने के लिये एक प्रस्तावक की आवश्यकता होगी एवं निर्दलीय व पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने के लिये 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी। 

जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन /उपजिला निर्वाचन अधिकारी शेषनाथ, सी.आर.ओ. राजकेश्वर, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सदर सलिल कुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीशचन्द्र श्रीवास्तव व सम्बन्धित उपस्थित थे।

दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट