Showing posts with label matdata panjikaran. Show all posts
Showing posts with label matdata panjikaran. Show all posts

Wednesday, September 21, 2016

जिलाधिकारी द्वारा मतदाता पंजीकरण की शुरुआत

सुल्तानपुर जनपद के राणा प्रताप डिग्री कालेज में आज जिला निर्वाचन अधिकारी एस राज लिंगम पहुंचे,जहाँ जिलाधिकारी का स्वागत किया गया, जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने फीता काटकर मतदाता पंजीकरण की शुरुआत किया,और इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कई छात्राओ से निर्वाचन कार्ड फार्म भरवा। जो कि ०१ जनवरी २०१७ को १८ वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र और छात्रा को निर्वाचन लिस्ट में नाम अंकित होने की अपील किया । इस कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र और छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

जिलाधिकारी ने कहाकि १८ तारीख से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, ३० अक्टूबर तक जो भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ना चाहते है वो लोग फार्म न ६ भर सकते है जिससे उनका नाम मतदाता सूची में आ सके । और यही नहीं हर बूथों पर बीएलओ के आलावा एक अतिरिक्त अधिकारी चयनित है और जो १८ वर्ष के ऊपर के है वह जागरूकता पैदा कर सकते है जो भी पास पड़ोस के लोग है और जो जानने वाले है उसे प्रेरित करके मतदाता बनाने के लिए कैम्प किये जा रहे है ताकि सारे पात्र मतदाता अपना नाम सूची में जोड़े। वही जिलाधिकारी ने यह भी कहाकि सभी तहसील स्तर पर भी यह कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।