Showing posts with label majhwara hatyakand. Show all posts
Showing posts with label majhwara hatyakand. Show all posts

Wednesday, December 21, 2016

मंझवारा हत्याकांड का हुआ खुलासा


16 दिसम्बर की रात सुलतानपुर जनपद के थाना कूरेभार क्षेत्र के मंझवारा गांव में देर रात ३ लोगो ने उसी गांव के रहने वाले कमला देवी का भतीजा और एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमे दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे लोगो की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उसका इलाज़ अभी चल रहा है और अजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी । घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वारदात पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दी गई थी वही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह दुश्मनी घर निर्माण करने को लेकर हुई थीएघटना की शुरुआत लाठी डंडों से हुई उसके बाद फायर आर्म्स तक पहुँच गईएजिसमे गोली लगने के कारण अजीत यादव की मौत हो गईएअजीत यादव को गोली संतोष यादव ने मारी थीएजो कि संतोष यादव कमला देवी जिला पंचायत सदस्य के भाई हैजिससे गोली मारी गई वह असलहा कमला देवी का लाइसेंसी थीएऔर संतोष यादव का एक साथी था जिसने एक फायर किया थाएदो गोली लगने से अजीत की मौत हुई थी। घटने में सामिल तीन लोग अबैध असलहे का प्रयोग हुआ है और इसमें जो कमला देवी का असलहा इस्तेमाल हुआ है इन चारो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा रहे है और इसका अनावरण किया जा रहा है । 
दीपांकुश श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट