जनपद में सबसे बड़ी समस्या सड़कों की बदहाली है। कोई ऐसी सड़क नहीं कि हम उन पर सुकून के साथ यात्रा कर सकें। नगर या क्षेत्र की बात करें तो यहां के हालात कुछ और ही हैं। कोई ऐसी सड़क नहीं जो गड्ढों में तब्दील न हो। इन्हीं के चलते हादसे भी रोजाना हो रहे हैं। बावजूद इसके इनकी मरम्मत के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। इसको लेकर जनता अब सड़क पर उतरने का मन बनाने लगी है। उदाहरण के तौर पर लंभुआ चौराहे से ब्लॉक चौराहे से धोपाप और हनुमानगंज से शंभुगंज मार्ग को लिया जा सकता है जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर बैंकों की शाखाए ब्लाक अस्पताल सहित अनेक जनोपयोगी संस्थाएं हैं जहां रोज हजारों लोग अपनी जरूरतवश आते.जाते हैं। इन्हें ले आने.ले जाने के लिए इस मार्ग पर सैकड़ों वाहन चलते हैं लेकिन सड़क की खराबी से राहगीरों की परेशानी बढ़ जाती है। मरम्मत के लिए कई बार प्रशासनिक अमले से लेकर जनप्रतिनिधियों के दरबार में भी दस्तक दी गई फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इसको लेकर इलाकाई लोगों में जबरदस्त उबाल है। उत्तर प्रदेश अखिलेश सरकार के ५ साल पूरे होने को है अभी तक सभी विधान सभा के सभी विधायक और अखिलेश सरकार के नेता और मंत्री हमेशा किसी न किसी प्रोग्राम में पहुँचने के बाद बस अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को ही गिनाते नजर आते हैं।
जब सपा विधायक लंभुआ संतोष पांडेय से सरकार की जमनी हकीकत व मौजूद राजनैतिक परिवेश में चर्चाएं की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले माननीय नेता जी व मुख्यमंत्री अखिलेश जी ने जो भी वादा किया था वो लगभग पूरा हो चूका है और उत्तर प्रदेश में एक ऎसी हुकूमत है जिसने जो वादा किया था वो सारे वादे को हमने चार वर्षो में पूरा कर दिया है और जहाँ तक मुझे लगता है कि उन्ही कार्यो की वजह से जनता हमे दुबारा मौका देगी लेकिन चुनाव के पहले बहुत सारी समस्याएं विधानसभा में थीं और अब आपको बताने में हर्ष हो रहा है की अधिकांश समस्याओ को पूरा किया जा चूका है और कुछ समस्याओ का निराकरण बाकी है लेकिन मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से और उनके सहयोग से लंभुआ में हम तहसील भवन निर्माण का कार्य करा रहे हैं समाजवादी माडल स्कूल जो की फैजाबाद मंडल में एक स्वीकृत हुआ है वह लंभुआ विधानसभा के कामतागंज में निर्माणधीन है और राजकीय आई टी आई हम चांदा में बनवा रहे हैं.
अगर ऊपर की बातो को गौर किया जाये तो विधायक ने कहा है कि हम चार वर्षो में वादों को पूरा चुके हैं लेकिन विधायक जी तो अभी विकास रूपी पैजामे को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं इनके द्वारा लाये गए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हैं सबके कार्य निरन्तरता चल ही रहे हैं ऐसे में विकास धुरिया को कहाँ तक मजबूत समझा जा सकता है विधायक जी के क्षेत्र में दो पौराणिक धार्मिक स्थल भी हैं जिसके गोमती तट पर दो घाट का निर्माण शासन की प्राथमिकता पर था... जिसमे पहला घाट पापरघाट था जो की पूर्ण हो गया है तो वहीँ दूसरा घाट धोपाप धाम का घाट है जो कि अभी भी निर्माणाधीन है इसके अलावा विधायक संतोष पांडेय ने कहा कि हमने अस्पताल के उच्चीकरण का कार्य भी कराया है और कम से कम ११० करोड़ रुपये की लागत से पी डब्ल्यू डी के माध्यम से सड़के भी बनवाई हैं तो, पंचायत से २४३ सड़को का निर्माण कार्य कराया गया है।
243 सड़को के जिला पंचायत निर्माण की लागत पर सपा विधायक लंभुआ संतोष पांडेय ने कहा कि लगभग ३५ करोड़ रुपए रही होगी तो वहीँ प्रदेश की सियासत की विरासत को बचाये रखने के लिए नेशलिज्म व सरक्यूलिजम पर उठे सियासी घमासान पर विधायक संतोष पांडेय ने कहा की चाहे नेतृत्व हो या कुछ और लेकिन सबसे पहले हमारा देश है तो हमारी व समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता रही है कि पहले देश है,उसके बाद नंबर आता है राजनीति,राजनेता व अन्य राजनैतिक दल।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव जी बैठकों में विधायकों व मंत्री की करतूतो पर सवालिया निशान लगाते दिखते हैं ?
इस प्रश्न पर विधायक ने कहा की नेता जी हमारे अभिभावक हैं और नेता जी का हर मायने में बहुत बड़ा अनुभव रहा है वो जो भी कुछ कहते हैं उसके पीछे कोई न कोई रहस्य छुपा होता है चाहे वो आशीर्वाद स्वरुप हो या फिर नसीहत क्योंकि आपको फिर से जनता के बीच में जाना है और नेता जी का नजरिया सदैव सकारात्मक होता है तो वही उद्देश्य सार्थक होते हैं।
महिलाओ पर राजनेताओ द्धारा अभद्र टिप्पड़ी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि.... नारी का सम्मान अनादि काल से चला आ रहा है तो फिर नेताओ को भी सम्मान करना चाहिए विधायक ने अभद्र टिप्पड़ी को कदाचार के श्रेणी में रखते हुए कहा कि ऐसी टिप्पड़ी करना कत्तई ठीक नहीं है चाहे वो दयाशंकर जी ने कहा हो या फिर नसीमुद्दीन जी ने कहा हो। यह कत्तई ठीक नहीं है तो वहीँ यह कृत्य ओछी मानसिकता का परिचायक है मुझे लगता है कि राजनीत में विकाश की प्रतिस्प्रधा होनी चाहिए इस समय का जो वातावरण है उससे न मैं सहमत हूं और न ही हमारी पार्टी।
आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए विधायक संतोष पांडये ने कहा कि जब आप जिम्मेदारी में नहीं रहते हैं तो बहुत सी चीजे आसान सी दिखती हैं और जब जिम्मेदारी पर हो जाते हैं तो सारी चीजें समझ में आ जाती हैं आम आदमी पार्टी के नेताओ की नादानी है कि उनकी समझ में वो ही ईमानदार है बाकी सब भ्रष्ट है जनता एक ही बार मौका देती है मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में वहां की जनता उनको सबक शिखा देगी।
जब विधायक जी को याद दिलाया गया कि पहली बार जब आप पार्टी की सरकार बनी थी तो चंद दिनों में सरकार गिर गई उसके बाद सरकार पूर्ण बहुमत में आयी... तो सपा विधायक ने कहा की उत्तर प्रदेश में आकर चुनाव लड़ें तो हैसियत समझ में आ जायेगी।
जब विधायक के क्षेत्र में फोरलेन सड़क निर्माण में किसानों के साथ करोङो की अनियमितता का मामला उठा तो विधायक जी ने सियासी भाव में जवाब देते हुए कहा कि मैंने अधिकारियो को निर्देश दिया है मैंने डी.एम. को भी कह दिया है कि कोई धांधले बाजी नहीं होनी चाहिए, कोई फ्रॉड नहीं होना चाहिए। जो की मैंने सख्ती से कहा है जिसके सन्दर्भ में मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखा गया है जिसकी जाँच मैं स्वयं भी करा रहा हूं मैं इस पर अंकुश लगा दूंगा।
क्षेत्रीय जनता की माने तो बारिश के महीने में सड़को पर पूर्णयता पानी भर जाता है जिसकी शिकायत भी कई बार स्थानीय सपा विधायक संतोष पांडेय से की गई। स्थानीय निवासी ने कैमरे पर कहा कि जब जनता इसकी शिकायत करती है तो कहते हैं की यह रोड हमारे में अंडर में नहीं आती।
उसी क्षेत्र के दूसरे व्यक्ति ने कहा कि सपा जिला अध्यक्ष, एस.पी.,डी.एम. सब लोग इसी सड़को से होकर आते जाते हैं हमारा विधायक भी इसी रास्ते से आता जाता है लेकिन बस वही है कि सत्ता का प्रभाव है और वो मद में चूर हैं इसी लिए नहीं बन पा रही है सड़क। और स्थानीय व्यक्ति ने बेबाकी से कहा कि स्थानीय नेता सब इसमें कमीशन खाते हैं।
अगर ऊपर की बातो को गौर किया जाये तो विधायक ने कहा है कि हम चार वर्षो में वादों को पूरा चुके हैं लेकिन विधायक जी तो अभी विकास रूपी पैजामे को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं इनके द्वारा लाये गए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हैं सबके कार्य निरन्तरता चल ही रहे हैं ऐसे में विकास धुरिया को कहाँ तक मजबूत समझा जा सकता है विधायक जी के क्षेत्र में दो पौराणिक धार्मिक स्थल भी हैं जिसके गोमती तट पर दो घाट का निर्माण शासन की प्राथमिकता पर था... जिसमे पहला घाट पापरघाट था जो की पूर्ण हो गया है तो वहीँ दूसरा घाट धोपाप धाम का घाट है जो कि अभी भी निर्माणाधीन है इसके अलावा विधायक संतोष पांडेय ने कहा कि हमने अस्पताल के उच्चीकरण का कार्य भी कराया है और कम से कम ११० करोड़ रुपये की लागत से पी डब्ल्यू डी के माध्यम से सड़के भी बनवाई हैं तो, पंचायत से २४३ सड़को का निर्माण कार्य कराया गया है।
243 सड़को के जिला पंचायत निर्माण की लागत पर सपा विधायक लंभुआ संतोष पांडेय ने कहा कि लगभग ३५ करोड़ रुपए रही होगी तो वहीँ प्रदेश की सियासत की विरासत को बचाये रखने के लिए नेशलिज्म व सरक्यूलिजम पर उठे सियासी घमासान पर विधायक संतोष पांडेय ने कहा की चाहे नेतृत्व हो या कुछ और लेकिन सबसे पहले हमारा देश है तो हमारी व समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता रही है कि पहले देश है,उसके बाद नंबर आता है राजनीति,राजनेता व अन्य राजनैतिक दल।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव जी बैठकों में विधायकों व मंत्री की करतूतो पर सवालिया निशान लगाते दिखते हैं ?
इस प्रश्न पर विधायक ने कहा की नेता जी हमारे अभिभावक हैं और नेता जी का हर मायने में बहुत बड़ा अनुभव रहा है वो जो भी कुछ कहते हैं उसके पीछे कोई न कोई रहस्य छुपा होता है चाहे वो आशीर्वाद स्वरुप हो या फिर नसीहत क्योंकि आपको फिर से जनता के बीच में जाना है और नेता जी का नजरिया सदैव सकारात्मक होता है तो वही उद्देश्य सार्थक होते हैं।
महिलाओ पर राजनेताओ द्धारा अभद्र टिप्पड़ी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि.... नारी का सम्मान अनादि काल से चला आ रहा है तो फिर नेताओ को भी सम्मान करना चाहिए विधायक ने अभद्र टिप्पड़ी को कदाचार के श्रेणी में रखते हुए कहा कि ऐसी टिप्पड़ी करना कत्तई ठीक नहीं है चाहे वो दयाशंकर जी ने कहा हो या फिर नसीमुद्दीन जी ने कहा हो। यह कत्तई ठीक नहीं है तो वहीँ यह कृत्य ओछी मानसिकता का परिचायक है मुझे लगता है कि राजनीत में विकाश की प्रतिस्प्रधा होनी चाहिए इस समय का जो वातावरण है उससे न मैं सहमत हूं और न ही हमारी पार्टी।
आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए विधायक संतोष पांडये ने कहा कि जब आप जिम्मेदारी में नहीं रहते हैं तो बहुत सी चीजे आसान सी दिखती हैं और जब जिम्मेदारी पर हो जाते हैं तो सारी चीजें समझ में आ जाती हैं आम आदमी पार्टी के नेताओ की नादानी है कि उनकी समझ में वो ही ईमानदार है बाकी सब भ्रष्ट है जनता एक ही बार मौका देती है मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में वहां की जनता उनको सबक शिखा देगी।
जब विधायक जी को याद दिलाया गया कि पहली बार जब आप पार्टी की सरकार बनी थी तो चंद दिनों में सरकार गिर गई उसके बाद सरकार पूर्ण बहुमत में आयी... तो सपा विधायक ने कहा की उत्तर प्रदेश में आकर चुनाव लड़ें तो हैसियत समझ में आ जायेगी।
जब विधायक के क्षेत्र में फोरलेन सड़क निर्माण में किसानों के साथ करोङो की अनियमितता का मामला उठा तो विधायक जी ने सियासी भाव में जवाब देते हुए कहा कि मैंने अधिकारियो को निर्देश दिया है मैंने डी.एम. को भी कह दिया है कि कोई धांधले बाजी नहीं होनी चाहिए, कोई फ्रॉड नहीं होना चाहिए। जो की मैंने सख्ती से कहा है जिसके सन्दर्भ में मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखा गया है जिसकी जाँच मैं स्वयं भी करा रहा हूं मैं इस पर अंकुश लगा दूंगा।
क्षेत्रीय जनता की माने तो बारिश के महीने में सड़को पर पूर्णयता पानी भर जाता है जिसकी शिकायत भी कई बार स्थानीय सपा विधायक संतोष पांडेय से की गई। स्थानीय निवासी ने कैमरे पर कहा कि जब जनता इसकी शिकायत करती है तो कहते हैं की यह रोड हमारे में अंडर में नहीं आती।
उसी क्षेत्र के दूसरे व्यक्ति ने कहा कि सपा जिला अध्यक्ष, एस.पी.,डी.एम. सब लोग इसी सड़को से होकर आते जाते हैं हमारा विधायक भी इसी रास्ते से आता जाता है लेकिन बस वही है कि सत्ता का प्रभाव है और वो मद में चूर हैं इसी लिए नहीं बन पा रही है सड़क। और स्थानीय व्यक्ति ने बेबाकी से कहा कि स्थानीय नेता सब इसमें कमीशन खाते हैं।
